टेलीविजन का बहुचर्चित शो बिग बॉस में हमेशा कुछ ना कुछ होता रहता है, ताकि शो की टीआरपी बनीं रहे। इसी के अन्तर्गत अभी हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में घर के अंदर भूत होने की बात सामने आ रही है। दरअसल, घर के सदस्यों को घर के अंदर भूत होने का एहसास हुआ है। हाल ही में कई ऐसी घटनाएं हुईं हैं, जिसने इन बातों को साबित किया है।
ऐसे हुआ एहसास
बीते एपिसोड में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने इस बात की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि घर में भूत है। जब वो किचेन एरिया में गैस बंद करने के लिए गई तो उनकी गर्दन पर किसी ने तेज से तमाचा मारा। जिसके बाद बाकी घरवालों ने भी अपने साथ ऐसी हो चुकी घटना का जिक्र किया। पवित्रा को जहां एक तरफ भूत (Ghost) का शक हो रहा था वहीं उन्हें एजाज खान पर भी संदेह हुआ। उन्होंने इस बारे में एजाज से पूछा लेकिन उन्हें नहीं में जवाब मिला।
इसके साथ ही एजाज ने इस बात से भी इंकार किया कि घर में कोई भूत है क्योंकि वो बाहर ही सोते हैं। लेकिन जब पवित्रा ने बाकी घरवालों से इस बारे में बातचीत की तो कई लोग इससे सहमत नजर आए। रुबीना दिलैक ने बताया कि उन्हें इस घर में सोने में बहुत परेशानी हो रही है। वहीं निक्की तंबोली ने घर में परछाई दिखने की बात कह दी।
इतना ही नहीं, काफी समझदार माने जाने वाले अभिनव शुक्ला ने भी घर में कुछ गड़बड़ होने की आशंका जताई। अली गोनी ने कहा कि घर में भूत है। उन्होंने रात में ऐसा महसूस किया है। हालांकि जैस्मिन इन बातों पर हंसती हुई नजर आईं।
इससे पहले भी हुआ है जिक्र
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं था जब उन्हें ऐसा महसूस हुआ था। इससे पहले भी कई बार घर में इस तरह की घटना के बारे में बात उठी थी। इससे पहले के सीजन में कंटेस्टेंट्स ने डरावनी घटनाओं का जिक्र किया है। बिग बॉस का घर हॉन्टेड होने की चर्चा पहले भी कई कंटेस्टेंट कर चुके हैं। अब ये सच है या वहम ये तो घरवाले ही समझ पाएंगे।
Also read: Bigg Boss 14: राहुल वैद्य के प्रपोजल पर दिशा ने भेजा रिप्लाई, फैंस में बढ़ी उत्सुकता
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )