टेलीविजन के चर्चित शो बिग बॉस 14 को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए शो के मेकर्स कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं। इसी के चलते सीनियर्स के जाने के बाद वीकेंड के बार में इस बार पंजाब की कैटरीना यानी कि शहनाज़ गिल को बुलाया गया। इस दौरान शहनाज़ ने सलमान खान के साथ ढेर साथी मस्ती की और शो के दौरान है उन्हें आई लव यू भी कहा।
शो में की ढेर सारी मस्ती
पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल को पिछले सीजन में काफी पसंद किया गया था। जिसके बाद इस सीजन को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए शहनाज़ को एक दिन के लिए गेस्ट के तौर पर बिग बॉस में बुलाया गया। इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान संग खूब मस्ती भी की।
शहनाज गिल अपने चिर-परिचित अंदाज में गेस्ट बनकर घर में एंट्री ली। उन्होंने सबसे पहले सलमान खान के साथ मस्ती की और उनके कपड़ों के लिए कहा कि मैचिंग क्यों नहीं की आपने मेरे साथ? इस पर सलमान कहते हैं कि नहीं कर पाया, उन्हें माफ कर दें। शहनाज कहती हैं कि कोई नहीं इट्स ओके। इसके बाद शहनाज सलमान से कहती हैं कि वह उनसे दूर हैं और उनको हग करना चाहती हैं। सलमान कहते हैं कि वहीं से कर लो। इस पर शहनाज वर्चुअली सलमान को गले लगाती हैं और कहती हैं ‘आई लव यू इन अ पॉजिटिव वे।
also read: Bigg Boss 14: बेटे जान की गलती पर कुमार सानू ने मांगी माफी, मां की परवरिश को ठहराया जिम्मेदार
सलमान के साथ हमेशा दिखती है क्यूट बॉन्डिंग
शहनाज शो बिग बाॅस 13 की शुरुआत से ही सलमान खान की फेवरेट थीं। वीकेंड के वार में अक्सर सलमान को ‘पंजाब की कैटरीना’ के साथ क्यूट बाॅन्डिंग शेयर करते देखा गया है। सलमान को कई बार शहनाज को उनकी लाइफ को लेकर अच्छी बातें सिखाते देखा गया है। उन्हें कई बार शहनाज के लिए स्टैंड लिए देखा गया है। फिर चाहे सलमान का शहनाज की कैप्टेंसी में घर के अंदर जाकर काम करना हो। इतना ही नहीं सलमान कई बार शहनाज संग प्रैंक भी कर चुके हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )