बॉलीवुड में काम पाना है तो करना पड़ेगा Sex’, दंगल गर्ल ने बयां की मायानगरी की डर्टी पिक्चर

बॉलीवुड: मायानगरी कही जाने वाली बॉलीवुड इंडस्ट्री मुंबई में कई तरह की ऐसी चीजें भी हैं जिसे लोग जानते हुए भी अनजान बनने की कोशिश करते हैं. जबकि इंडस्ट्री में होने वाले कई किस्से हर कोई जानता है, साथ ही कई लोगों को अपने स्ट्रगलिंग फेस में इन सभी चीजों को फेस भी करना पड़ता है. इसी में से एक है यौन उत्पीड़न जिसका शिकार आए दिन कोई न कोई होता ही रहता है. इसके तहत मी टू एक ऐसा कैम्पेन है जिसके द्वारा बॉलीवुड की काली करतूत सामने रखी जाती है. यह क्रम काफी समय से चल रहा है जिससे प्रताड़ित नई एक्ट्रेस दंगल गर्ल फातिमा शेख ने भी अपनी कहानी सुनाई है.


फिल्म ‘दंगल’ की मशहूर एक्ट्रेस फातिमा शेख ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई राज खोलते हुए एक इंटरव्यू जे दौरा बताया कि, जब उन्होंने शुरू में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था तब उनको बताया गया था कि यहां काम पाने का एक ही तरीका है – सेक्स करना पड़ता है.


हुए थे कई रिजेक्शन्स-


फिल्म ‘दंगल’ के हिट होने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान फातिमा शेख ने अपनी पूरी जर्नी के बारे में बताया था. उन्होंने बताया कि हालांकि आज उनके टैलेन्ट की कद्र हो रही है लेकिन जब वे शुरू में मुंबई आईं थीं तो उन्हें बहुत से रिजेक्शन्स का सामना करना पड़ा था.


सेक्सिज़म से सामना-


इंटरव्यू में आगे फातिमा ने बताया कि शुरूआती दौर मुंबई में बहुत आसान नहीं था उनके लिये. उन्हें यहां करियर के शुरुआती दौर में सेक्सिज्म का सामना करना पड़ा था. उन्होेने कहा कि उसके बाद कास्टिंग काउच उनके सामने आया और उनसे साफ साफ कहा गया कि काम पाने का सिर्फ एक ही तरीका है औऱ वो है सेक्स.


दूसरा बड़ा खुलासा फातिमा ने इस इंटरव्यू के दौरान अपनी जिन्दगी को लेकर किया जो फातिमा की बहादुरी की जिन्दा मिसाल है. फातिमा ने कहा कि कास्टिंग काउच को न कहने के कारण मुंबई मुझे भी काम से हाथ धोना पड़ा है. पर बाहर भी तो यही सब हो रहा है. मैं जब तीन साल की थी तो मुझे उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा था. इसी बात से समझा जा सकता है कि सेक्सिज्म समाज में कितना गहरी पैठ बना चुका है.


Also Read: Bigg Boss 14: घर में हो सकती है एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री, जास्मिन भसीन से है कनेक्शन


Also Read: Video: ‘हाउसफुल 4’ फेम कृति खरबंदा ने किया जबरदस्त पोल डांस, देखकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )