Bigg Boss 14: बचपन में हुआ था एजाज खान का शोषण, दर्दनाक कहानी सुन रो पड़े घरवाले

हाल ही में बिग बॉस ने घर के सदस्यों को एक ऐसा टास्क किया था, जिसकी वजह से घर का माहौल काफी इमोशनल हो गया। दरअसल, टास्क में घर वालों को अपने अपने डार्क सीक्रेट्स बताने थे। जिसमे एजाज खान ने एक ऐसी बात बताई जिसके बाद वो बिफर पड़े। टास्क के बाद एजाज फूट फूट कर रोए। हालांकि इस टास्क में विनर भी एजाज ही बने।


एजाज ने खोला ये राज

जानकारी के मुताबिक, राज खोलने वाले टास्क में जब एजाज खान की बारी आई तो उन्होंने कहा कि वो ऐसी बात बता रहे हैं, जिसकी टीस और जख्म आज भी ताजा है। आज भी वह उसे याद करते हैं तो सिहर उठते हैं। उन्होंने बताया कि ये राज उनके अब्बा को मालूम नहीं है। एजाज ने बताया कि बचपन में उनका शोषण किया गया था और उसके कारण उन्हें आज भी टच से डर लगता है। एजाज ये कहते हुए फफककर रो पड़ते हैं।


उन्होंने आगे बताया कि इसके लिए वह शर्मिंदा नहीं हैं क्योंकि उसमें उनकी कोई गलती नहीं थी, फिर वह अपने पापा से माफी मांगते हैं। एजाज को रोता देख कविता रोने लगती हैं। बिग बॉस एजाज को समझाते हैं और सांत्वना देते हैं। कविता एजाज को गले लगाती हैं।


Also read: Bigg Boss 14: इम्यूनिटी स्टोन पाने के लिए घर वालों ने खोले अपने-अपने राज, इस सदस्य ने हासिल की जीत


एजाज ने जीता टास्क

हालांकि घरवालों ने एजाज खान के सीक्रेट को बड़ा बताया, इसमें रुबीना और अभिनव ने भी उनका साथ दिया। इसके बाद एजाज खान को इम्युनिटी स्टोन मिल गया। इस टास्क के दौरान अन्य घर वालों ने भी कई राज खोले। हालांकि कई लोगों की बातों पर खुद घरवालों ने भी सवाल उठा दिए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )