Home Entertainment DDLJ की छुटकी का Transformation देख रह गए जाएंगे हैरान, Pooja Ruparel...

DDLJ की छुटकी का Transformation देख रह गए जाएंगे हैरान, Pooja Ruparel इन दिनों कर रहीं हैं ये काम

बॉलीवुड: इंडस्ट्री में कई ऐसे बच्चों ने बचपन में सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जो याद भी खूब पसंद किए जाते हैं. इन फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाने वाले बच्चों का एक खास कनेक्शन रहा है बॉलीवुड के सितारों के साथ. वहीँ यश चोपड़ा की जबरदस्त हिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में शाहरुख़ खान और काजोल के साथ काम करने वाली ऐसी ही को-स्टार में बारें में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से फिल्म में अपनी खास जगह बना ली थी. फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में काजोल की बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा रूपारेल के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.


फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में राज, सिमरन का दिल जीतने के लिए और प्यार पाने के लिए काजोल की बहन छुटकी का साथ मिला था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छुटकी यानी एक्ट्रेस पूजा रूपारेल अब 40 बरस की हो गई है. इस सुपरहिट फिल्म में मिस राजेश्वरी उर्फ छुटकी बनकर लाइमलाइट में आईं पूजा साल 1995 से अब तक इतनी बदल गई हैं कि तस्वीरें देख आप पहचान भी नहीं पाएंगे.


Pooja Ruparel DDLJ Chutki Shah Rukh Khan Kajol

Pooja Ruparel DDLJ Chutki Shah Rukh Khan Kajol

Pooja Ruparel DDLJ Chutki Shah Rukh Khan Kajol

Pooja Ruparel DDLJ Chutki Shah Rukh Khan Kajol

Pooja Ruparel DDLJ Chutki Shah Rukh Khan Kajol

Pooja Ruparel DDLJ Chutki Shah Rukh Khan Kajol

एक्ट्रेस पूजा ज्यादा ऑनस्क्रीन नहीं रहती हैं लेकिन उनकी ऑनलाइन फैन फोल्लोविंग काफी ज्यादा जबरदस्त हैं. लोग इन्हें सोशल मीडिया पर काफी फॉलो करते है. पूजा का बॉलीवुड में कनेक्शन भी काफी खास है, वह रिश्ते में सोनाक्षी सिन्हा की बहन लगती हैं. दरअसल पूजा और सोनाक्षी की मां आपस में बहनें हैं. यानी पूजा और सोनाक्षी मौसेरी बहनें हैं.


वहीँ बात करें पूजा के करियर की तो, उन्होंने भले ही बतौर एक्टर अपना करियर नहीं संवारा लेकिन वह इतने सारे काम कर रही हैं कि यह सब शायद एक एक्टर बनकर कर पाना पॉसिबल नहीं था. पूजा एक सिंगर, स्टैंडअप कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर और मार्शल आर्ट ट्रेनर हैं. पूजा ने DDLJ के पहले जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘किंग अंकल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 2015 में उनकी फिल्म ‘X: Past Is Present’ रिलीज हुई थी.


Also Read: ‘गंदी बात’ व ‘कामसूत्र’ फेम एक्ट्रेस आभा पॉल, प्रिंटेड साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में लग रहीं कमाल, Photos देख फैंस हुए बेहाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange