बॉलीवुड: सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की जबरदस्त फिल्म जबरिया जोड़ी के जबरदस्त गाने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं. इन दिनों यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ एली अवराम का गाना जिला हिलेला में बेहद कमाल लग रहीं हैं. यूट्यूब में इनके इस गाने पर लाखों की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की इस फिल्म में एली अवराम लीड रोल में नहीं है बल्कि वह इस गाने में स्पेशल रोल में नजर आ रही हैं. इस गाने में एली अवराम आइटम नंबर करती नजर आ रही हैं.
वायरल हो रहे इस गाने में एली अवराम ने पिंक लहंगा पहन रखा है, साथ ही डीप नेक ब्लाउज उनकी ख़ूबसूरती को चार चाँद लगा रहा है. इस वीडियो में उनकी सेक्सी कमर सभी दर्शकों को आकर्षित कर रही है. जिला हिलेला गाने को एली अवराम और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया है. इस गाने में बहुत दिनों बाद एली अवराम का सेक्सी लुक देखने को मिला है. दर्शकों को ये लुक काफी पसंद आ रहा है. लगातार इस वीडियो पर व्यूज बढ़ता जा रहा है.


सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का दूसरा गाना जिला हिलेला रिलीज हुआ है इससे पहले भी ग्लासी गाना रिलीज हो चुका है. बता दें ये भोजपुरी गाना आरा हिले छपरा हिले बलिया हिलेला गाने का हिंदी रीमेक है.
Also Read:फायर पान खाते ही एक्ट्रेस निया शर्मा का हुआ बुरा हाल, चौंका देने वाला VIDEO वायरल
जबरिया जोड़ी फिल्म बिहार के पकड़वा शादी पर आधारित है. इस खास विषय पर बॉलीवुड की ये फिल्म बनी है. फिल्म का टाइटल भी बिहारी भाषा के शब्द जबरि
या यानी जबरदस्ती को दर्शता है. मीडिया ख़बरों के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में अभय सिंह नाम के गुंडे का रोल निभाने वाले हैं. तो वहीं लीड रोल में परिणीति चोपड़ा का भी फिल्म में जबरदस्त रोल देखने को मिलेगा.
Also Read: कंगना ने खोली मीडिया की पोल, कहा- दोगली, बिकाऊ और देश को चाटने वाला दीमक है इंडियन मीडिया
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































