वेटरन एक्ट्रेस शबाना आज़मी अपने ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गयीं हैं. शबाना की नवरात्रि पर की गयी टिप्पणी को लेकर मामला लगातार गरमाता जा रहा है. शबाना आजमी पर बरसते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको नसीहत दी कि उनको मुस्लिम धर्म से जुड़े मुद्दों पर भी कभी आवाज बुलंद करनी चाहिए. इसी कड़ी में फिल्म अभिनेत्री कोएना मित्रा ने शाबाना को निशाने पर लिया है.
दरअसल, शबाना आजमी ने करीब 2 साल पहले नवरात्रि को लेकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि “इस दुर्गा अष्टमी दुआ कीजिये कि दुर्गा की गर्भ में हत्या न हो, किसी सरस्वती को स्कूल जानें से न रोका जाये, किसी लक्ष्मी को अपने पति के सामने भीख न मांगना पड़े, किसी पार्वती को दहेज़ के लिए न मारा जाए और किसी काली को गोरे होने वाली क्रीम न दी जाए”
शबाना के इस ट्वीट पर कोट करके कोएना मित्रा ने लिखा “कृपया दुआ मांगिये कि सीता, राधा, दुर्गा को जबरन शीला, नगमा और शबाना न बनाया जाए. हलाला, निकाब, मुताह, कई बच्चे, बहुविवाह, खतना न हो इसके लिए कृपया दुआ मांगिये.
यूजर्स ने शबाना पर आरोप लगाया कि उनकी नसीहतें केवल हिन्दू धर्म के लिए होती हैं, जिस पर शबाना ने अपनी सफाई दी है. उनका कहना है कि तीन तलाक से लेकर आदर्श निकाहनामा को लेकर उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की है और कामन सिविल कोड का भी समर्थन किया है. शबाना आजमी ने कहा कि अपने स्टैंड के कारण उनको दोनों धर्मों के कट्टरवादियों का शिकार होना पड़ता है. शबाना आजमी की इस सफाई के बाद भी सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना लगातार बढ़ती जा रही है और उन पर माफी मांगने के लिए दबाव बढ़ रहा है.
Also Read: मायावती को बड़ा झटका, सतीश चंद्र मिश्रा की समधन अनुराधा शर्मा ने ज्वाइन की बीजेपी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )