बॉलीवुड: इंडस्ट्री के एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जो बहुत बड़े बिज़नेस माने जाते हैं इन दिनों पोर्नोग्राफी और अश्लील वीडियो शूट मामले में फंसते नजर आ रहे हैं, साथ ही राज कुंद्रा पर पोर्न वीडियो शूट किए जाने के बाद उन्हें एक एप्लिकेशन के जरिए स्ट्रीम करने के आरोप लगे हैं. इस मामले में अपनी दलीलें पेश करते हुए दोनों पक्ष कई पॉइंट्स रखता नजर आ रहा है. राज के वकील का लगातार कहना रहा है कि राज कुंद्रा जो कर रहे थे वो इरोटिका की श्रेणी में आता है, लेकिन उसे पोर्न नहीं कहा जा सकता.
हालही में एक मामले में 5 महीने जेल में रहकर जमानत पर बाहर आ चुकीं गहना वशिष्ट ने अपनी बात समझाने के लिए सोशल मीडिया पर न्यूड वीडियो ही शेयर कर दिया.
इस वीडियो को गहना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जिसमें वो लाइव आकर अपने फॉलोवर्स से बात करती दिखाई दी थीं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘बिना कपड़ों के लाइव, मैं इस वीडियो में बिना कपड़ों के हूं लेकिन कोई मुझे ये नहीं कह रहा कि ये पोर्न है लेकिन जब मैं पूरे कपड़े पहनती हूं तो कुछ उसे पोर्न कहते हैं, पाखंडी होने की भी हद है’.
गहना ने लाइव वीडियो में कहा कि, ‘हैलो दोस्तों. दोस्तों मैं आप सभी के सामने लाइव बैठी हुई हूं. मुझे बताइए कि क्या मैं वलगर लग रही हूं. क्या मैं चीप लग रही हूं. या मैं कुछ ऐसी लग रही हूं कि जिसे आप पोर्न कॉन्टेंट में गिन सकें?’ गहना ने अपने वीडियो में कहा, ‘मैंने कुछ नहीं पहना है. कुछ भी नहीं. जिसे आप कहें कि एक पॉइंट भी नहीं, कुछ भी नहीं.’
न्यूड होकर किया लाइव-
इस वीडियो में गहना ने न्यूड होकर लाइव किया और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘मैंने इस वीडियो में कुछ भी नहीं पहना है लेकिन क्या मैं आपको अश्लील दिख रही हूं? चीप लग रही हूं या ऐसी लग रही हूं कि आप उसे पोर्न की कैटेगरी में काउंट कर सकें. मैरे कई ऐसे वीडियोज में पूरे कपड़े पहन रखे हैं उसे देखकर लोग कह रहे कि मैंने पोर्न शूट किया, ये तो गलत है’.
Also Read: Porn रैकेट का खुलासा होने के तुरंत बाद Raj Kundra ने बदल लिया था अपना मोबाइल, जांच में सामने आई बात
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )