अमिताभ बच्चन मुस्लिम गेटअप में बने मुल्ला, दाढ़ी-टोपी में लग रहे एकदम किलर

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ से अमिताभ का नया लुक सामने आ गया है. इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार कर रहे हैं. इस लुक को देखकर आप यही कहेंगे की ये अमिताभ बच्चन लग ही नहीं रहे, इस लुक में अमिताभ बच्चन बुजुर्ग अवस्था में टोपी चश्मा लगाए मुस्लिम गेटअप में बिलकुल खतरनाक किलर लग रहे हैं. वैसे तो ऐसा पहली बार नहीं है की अमिताभ बच्चन फिल्म में पहली बार बुजुर्ग लग रहे हो इससे पहले भी बुजुर्ग का किरदार निभा चुके हैं. लेकिन इस लुक में पहली बार उनको पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अमिताभ के इस लुक को ऐतिहासिक बता रहे हैं. वही कुछ लोग इस लुक के मीम्स भी बना रहे हैं. इसके अलावा कई दर्शकों ने इस लुक आकर्षक लुक कहा है.


खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे इस लुक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म कितनी रोमांचक और रहस्मयी होगी. इस फिल्म की कहानी जुही चतुरवेदी ने लिखी है. इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई है. 24 अप्रैल 2020 ये फिल्म रिलीज होगी.






Image result for amitabh

अमिताभ आखिरी बार फिल्म बदला में तापसी पन्नू के साथ नजर आए थे. दूसरी बार अमिताभ और तापसी की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिली थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म से पहले वह फिल्म पिंक में नजर एक साथ नजर आए थे. वही आयुष्मान खुराना की बात की जाए तो उनकी अगली फिल्म आर्टिकल 15, डीर्म गर्ल और शुभ मंगल सावधान 2 है. पहली बार फिल्मी पर्दे पर आमिताभ और आयुष्मान खुरान एक साथ नजर आने वाले हैं तो अब देखना होगा कि उनकी जोड़ी को इस फिल्म में कितना पसंद किया जाएगा.


Also Read:अभिनंदन का मज़ाक उड़ाने वाले ऐड पर पूनम पांडे का पाकिस्तान को करारा जवाब, ब्रा खोलकर कहा- एक क्यों ?… दो कप लो


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )