नेपोटिज्म पर हिना खान बोलीं – स्टार किड की फिल्में ना चलें तब भी उन्हें फ़र्क नहीं पड़ता

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड स्टार्स ने नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज बुलंद की है। इसी सिलसिले में अब हिना खान का इंटरव्यू भी काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, इंटरव्यू में हिना खान ने भी नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज बुलंद की है। उन्होंने ये कहा है कि हमें एक बड़े निर्माता या निर्देशक द्वारा नोटिस होने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता होती है


इंटरव्यू में कहा ये

जानकारी के मुताबिक, हिना खान ने अपने वीडियो में कहा कि, स्टार किड्स या वो लोग जो इंडस्ट्री से हैं, अगर उनकी कोई फिल्म ना चले तो उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर मैं एक बड़ी फिल्म साइन करती हूं और वह काम नहीं करती, तो मुझे दूसरा मौका नहीं मिलेगा। फर्क सिर्फ ये है कि उनकी फिल्में काम करें या ना करें लेकिन फिर भी उनको एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर मिलते रहेंगे।


Also read: जल्द लॉन्च होगा WhatsApp का नया फीचर, चैट में होगा बड़ा बदलाव


आगे कहा ये

आगे हिना खान ने ये कहा कि ‘हमें एक बड़े निर्माता या निर्देशक द्वारा नोटिस होने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता होती है। मैंने टीवी, फिल्मों, वेबसीरीज और म्यूजिक वीडियो में काम किया है और अब मैं वेब फिल्मों में भी काम कर रही हूं। मैं अपना बेस्ट दे रही हूं क्योंकि मुझे पता है कि मुझे अपनी सभी फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा तब कोई मुझे नोटिस कर सकता है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )