जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमा सकती है 10 करोड़

मुंबई : बॉर्डर, एलओसी और कारगिल जैसी फिल्मे बना चुके जेपी दत्ता की फिल्म पलटन आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म पलटन में की जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर, लव सिंहा सैनिक के किरदार में बेहद ही दमदार भूमिका में नजर आ रहे है. वही फिल्म में ईशा गुप्ता, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ और मोनिका गिल उनकी लीड भूमिका में दिख रही हैं. फिल्म के पहले शो को लेकर लोगों में क्रेज को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है, पलटन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि देशभक्ति से भरपूर जेपी दत्ता की फिल्म पलटन पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर सकती है.

 

Image result for paltan movie poster

 

Also Read : अपनी हॉट और सेक्सी अदाओं के लिए चर्चित उवर्शी रौतेला ने किया ऐसा काम

 

जेपी दत्ता की फिल्म पलटन के साथ बॉक्स ऑफिस पर मनोज बाजपेयी की फिल्म गली गुलियां और लैला मजनूं भी रिलीज हुई है. इनमें से मनोज बाजपेयी की फिल्म गली गुलियां अपनी शानदार स्टोरी के साथ बॉक्स ऑफिस पर जेपी दत्ता की फिल्म पलटन को कड़ी टक्कर दे रही है. वहीं फिल्म पलटन को समीक्षकों से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. इसके साथ ही पलटन में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर, लव सिंहा अपनी दरदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे है.

 

Also Read : पूनम पांडे का रेड हॉट फोटो शूट, कहा – किसी को घायल करने के लिए मेरी @#$ बहुत है

 

Image result for paltan movie poster

 

Also Read :  लड़कियों के साथ काम करने के लिए शक्ति कपूर करते थे ऐसी बेतुकी डिमांड

 

फिल्म पलटन एक वॉर मूवी है, जिसमें में 1962 की कुछ ओरिजनल फुटेज और नेहरूजी के भाषण का भी इस्तेमाल किया गया है. फिल्म में सिक्किम को लेकर चीन भारत युद्ध को दिखाया गया है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )