बॉलीवुड: टेलीविजन की दुनिया में कास्टिंग काउच की खबरें अक्सर ही सामने आती रहती हैं। आए दिन कोई न कोई अभिनेत्री अपने साथ हुई घटनाओं को बयान करती है। अभी तक कई एक्ट्रेस ने अपने साथ कास्टिंग काउच की घटनाओं का खुलासा किया है। अपने शुरुआती दिनों में एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट को कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ गया था। इस बात का खुलासा खुद किश्वर मर्चेंट ने किया है।
इंटरव्यू में किया खुलासा
जानकारी के मुताबिक, टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में किश्वर मर्चेंट ने बताया, ‘फिल्मों में एक छोटा सा रोल आपको फेम नहीं दिला पाता लेकिन टीवी शो आपको रातों रात पॉपुलर बना देता है। ये बात जानते हुए भी मैं फिल्मों में काम करना चाहती थी। आगे किश्वर मर्चेंट ने खुलासा किया, ‘फिल्म पाने के लिए मैंने मेकर्स के साथ कुछ मीटिंग भी की थी।
मैं न तो बॉलीवुड का बड़ा चेहरा थी और न ही मैं बिकिनी पहन सकती थी जिसकी वजह से मुझे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। आगे उन्होंने बताया कि मेरी मां ने मुझे एक फिल्म मेकर के पास मीटिंग के लिए भेजा था। इस मीटिंग में मुझे बताया गया कि रोल पाने के लिए मुझे फिल्म के हीरो के साथ सोना पड़ेगा। ये सुनकर मैं भौचक्की रह गई।
जिसके बाद मैंने पूरे अदब से उस ऑफर से इनकार किया और हम वापस आ गए थे। मैं यह नहीं कहूंगी कि यह बहुत होता है या यह नॉर्मल बात है। इंडस्ट्री बदनाम है लेकिन हर इंडस्ट्री में यह चीज होती है।’ किश्वर ने कहा कि वह हीरो और प्रोड्यूसर का नाम नहीं बताएंगी लेकिन यह जान लीजिए कि वो काफी बड़ा नाम हैं।
कौन है किश्वर
बता दें कि किश्वर मर्चेंट बीते कई सालों से छोटे पर्दे का हिस्सा है। किश्वर मर्चेंट ने 23 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। किश्वर मर्चेंट पहली बार मां बनने वाली हैं। वह अपनी प्रेग्नेंसी की झलक फैन्स को देती रहती हैं। वह अपनी डायट से लेकर प्रेग्नेंसी के कपड़ों हैक्स लोगों से शेयर करती हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )