चुनाव से ठीक पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर लांच होना कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रहा है. क्यूंकी फिल्म के ट्रेलर में ऐसा बहुत कुछ है जिसे देश की जनता कांग्रेस को सवालों के घेरे में खड़ा कर सकती है, और कांग्रेस के कई राज बाहर आ सकते हैं. इस ट्रेलर पर कांग्रेस के नेता विरोध जाता रहें है. गौरतलब है की यह फिल्म सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है. इस फिल्म में सिंह का किरदार बॉलीवुड के दमदार एक्टर अनुपम खेर ने निभाई है. संजय बारू का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है.
Also Read: Video: जब भाषण के दौरान लोगों को आ गयी खांसी, केजरीवाल बोले- थोड़ा सा शांत हो जायें तो अच्छा रहेगा
हमेशा की तरह चुप रहे सिंह
इस फिल्म पर जब मनमोहन सिंह की प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया. सिंह यहां कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस पर शामिल होने के लिए 24 अकबर रोड पहुंचे थे, जहां एक मीडिया संवाददाता ने पूछा कि सर आपके ऊपर जो फिल्म बनी है उसपर आपका क्या कहना है. इस पर कोई जवाब न देते हुए सिंह आगे बढ़ गए.
#WATCH Former Prime Minister Dr.Manmohan Singh evades question on the film #TheAccidentalPrimeMinister pic.twitter.com/IkYeNibGSj
— ANI (@ANI) December 28, 2018
वहीं फिल्म का ट्रेलर भाजपा के हैंडल द्वारा ट्वीट किए जाने पर कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया ने कहा, ‘यह भाजपा का खेल है. उन्हें मालूम है कि पांच साल खत्म होने वाले हैं और उनके पास लोगों को दिखाने के लिए कुछ नहीं है. इसी वजह से वह इस तरह की रणनीति को अपनाकर लोगों का ध्यान हटाना चाहती है.’ ट्रेलर से साफ जाहिर है कि फिल्म में कांग्रेस के भीतर की राजनीति, सोनिया गांधी और उनके परिवार पर निशाना साधा गया है.
ट्रेलर लांच के मौके पर मनमोहन सिंह का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर ने मीडिया से बात करते हुए कहा की मनमोहन सिंह का किरदार निभाना उनके लिए बेहद ही मुश्किल रहा. सिंह जैसी आवाज़ निकालने के लिए उन्होंने 100 से ज्यादा घंटे मनमोहन सिंह की वीडियोा और ऑडियो क्लिप सुनी.