मी टू की लहर है और इसमें अब महिलाओं के अलावा पुरुषों का नाम भी सामने आ रहा है। बता दें कि हाल ही में अभिनेता साकिब सलीम जो कि सलमान खान की फिल्म रेस 3 में नजर आए थे..उन्होने अपना मी टू मोमेंट शेयर किया है। उनका कहना है कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है जो कि काफी ज्यादा गलत था। उन्होने कहा कि ये उस समय की बात है जब वो इस इंडस्ट्री में आए ही थे और काम की शुरुआत कर रहे थे।

Also Read: #MeToo: यौन शोषण आरोप में फंसे साजिद खान पर दिया मिर्जा ने बोला- घटिया आदमी है साजिद
उन्होने बताया कि उनकी उम्र उस समय करीब 21 साल रही होगी तब एक शख्स ने उनकी पैंट में हाथ में डालने की कोशिश की थी। साकिब ने तुरंत उस इंसान को फटकार लगा दी थी।
Also Read: बॉलीवुड के भाईजान भी आये #MeToo के लपेटे में, पूजा मिश्रा ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































