MX टकाटक एप का टैलेंट अब फिल्मों में लगाएगा तड़का, साऊथ मूवी में डेब्यू कर एंजल राय मचाएंगी तहलका

बॉलीवुड: आज के समय में सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो किसी को भी रातोंरात स्टार बना सकता है. सोशल मीडिया से ना जाने कितने लोग रातों-रात स्टार बन चुके हैं. इसी क्रम में अपनी एक अदा से तहलका मचा देने वाली एक्ट्रेस एंजल राय इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई हैं. एंजल राय सिंगर और एक्ट्रेस भी हैं जो इंडियन आइडल के विजेता सलमान अली के साथ गाने में भी नजर आने वाली हैं. वहीं अब वह फिल्मों में भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं.


Social Media Sensation Angel Rai

who is Angel Rai

Angel Rai Film

Angel Rai News

150 Angel Rai ideas | most beautiful indian actress, beautiful indian  actress, hottest photos

मॉडल, एक्ट्रेस एंजेल जल्द ही किसी फिल्म में भी नजर आने वाली है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे हाल ही में अपनी पहली साउथ फिल्म साइन की है. राय कहती हैं , ‘इंडियन आइडल के विजेता सलमान अली के साथ एक नया गाना भी कर रही हूं.’ एंजल राय के सॉन्ग ‘रोई ना जे याद मेरी’ को पहले ही यूट्यूब पर मिलियंस व्यूज हासिल किए हैं. एंजल मॉडल भी है जो सोशल मीडिया पर हमेशा चचार्ओं में रहती है. इंस्टाग्राम पर दो मिलियन और कई डिजिटल ऐप पर दस मिलियन से ज्यादा लोगों की पसंदीदा एंजल राय जी म्यूजिक के कई सारे गानो में नजर आई हैं.


Also Read: Pink Bra में जसलीन मथारू ने मटकाई कमर, Video पोस्ट कर ढाया कहर


Also Read: कोरोना मरीजों की नहीं टूटेगी सांस, इलाज है मलाइका अरोड़ा के पास, देखें Video


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )