मुंबई : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का लेटेस्ट गाना छोरी 96 की का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में सपना चौधरी का हॉट ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है. टीजर में सपना चौधरी शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. सपना का कातिलाना अंदाज सोशल मीडिया पर आग लगाता नजर आ रहा है. सपना के छोरी 96 की के टीजर में इंग्लिश बोलती नजर आ रहीं हैं. टीजर में सपना ड्रिंक मांग रहीं हैं और क्रेडिड कार्ड ना चलने पर हरियाणवीं भाषा में बोलती हैं देखूंगी तने कैसे ना देगा. इसके बाद सपना का कातिलाना अंदाज नजर आता हैं. सपना के छोरी 96 की टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है.
Also Read : लड़कियों के साथ काम करने के लिए शक्ति कपूर करते थे ऐसी बेतुकी डिमांड
बता दें कि, हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी के बिग बॉस में आने के बाद से काफी बदला हुआ लुक नजर आ रहा है. सपना जो आज तक हरियाणवीं डांसर के रुप में जानी जाती थी वो आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. सपना चौधरी बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री में आइटम डांस कर चुकी हैं. सपना के गाने यूट्यब पर अक्सर तहलका मचाते नजर आते हैं. सपना के गाने रिलीज होते ही ट्रेंड लिस्ट में शामिल हो जाते हैं.
Also Read : पूनम पांडे का रेड हॉट फोटो शूट, कहा – किसी को घायल करने के लिए मेरी @#$ बहुत है
Also Read : मल्लिका शेरावत ने दिया हॉट बिकिनी में सेक्सी पोज
सपना चौधरी के लेटेस्ट लुक की बात करें तो हाल ही में सपना चौधरी के फोटोशूट को काफी पसंद किया गया था. सपना जो आज तक सूट सलवार में डांसर करती नजर आती थी. वो अब शॉर्ट ड्रेस पहने डांस नजर आती हैं. सपना चौधरी का हाल ही में एक वीडियो काफी सुर्खियों में हैं. सपना चौधरी भोजपुरी स्टार रवि किशन के साथ हरियाणवी गाने पर देसी ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.