डायरेक्टर के साथ सोई नहीं, न्यूड नहीं हुई इसलिए बर्बाद हुआ करियर’, कास्टिंग काउच पर Nargis Fakhri ने कहीं चौंकाने वाली बातें

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के वर्सटाइल एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जिसकी एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इस फिल्म के बाद से काफी चर्चा में आ गईं थी. इस फिल्म से उनको खूब पसंद किया गया था, यही नहीं इनकी फिल्म ‘रॉकस्टार’ से इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस की छुट्टी भी हो गई थी. नरगिस की दमदार एक्टिंग ने हर किसी के दिल में जगह बना ली थी. हालांकि वह कुछ खास आगे नहीं जा सकीं. नरगिस गिनी-चुनी फिल्मों में नजर आईं और उनके जरिए भी उन्हें कोई खास लोकप्रियता नहीं मिली.


नरगिस ने बताई सच्चाई-
एक्ट्रेस नरगिस ने फिल्म इंडस्ट्री में कई राज खोले जिसमें उन्होंने कास्टिंग काऊच द्वारा उत्पीड़न को लेकर कई मुद्दों पर बात की और बताया की, मैं करियर की उन बुलंदियों तक नहीं पहुंच पाई जहां तक उन्हें असल में पहुंचना था. पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार ब्रिटनी डी ला मोरा के साथ बातचीत करते हुए नरगिस फाखरी ने उन मुश्किलों के बारे में बताया जो उन्होंने अपने करियर के दौरान फेस की थीं.


https://www.instagram.com/p/CDrLCMxgLUP/

नरगिस ने बॉलीवुड की सच्चाई बताते हुए कहा, ‘मैं किसी चीज की भूखी हूं? मुझे शौहरत की भूख नहीं है कि मैं न्यूड पोज दूं, या फिर डायरेक्टर के साथ सो जाऊं.’ नरगिस फाखरी ने आगे बताया कि उन्होंने कई मौके सिर्फ इसलिए खो दिए क्योंकि कई ऐसी चीजें थीं जिनके लिए उन्होंने साफ इनकार कर दिया था. उनके लिए ये सब दिल तोड़ने वाला था.


नरगिस फाखरी ने कहा कि उन्हें कई बार लोगों ने नीचे गिराने की कोशिश की लेकिन नरगिस अपनी हाई स्टैंडर्ड जगह पर टिके रहने के लिए काफी जत्तो जहत की है. नरगिस ने बताया कि उन्हें इन चीजों का बुरा भी लगता है कि क्योंकि ऐसी चीजों की वजह से कई बड़े प्रोजेक्ट उनके हाथ से फिसल गए. उन्होंने कहा कि उन्हें दुख हुआ लेकिन वह खुद से कहती रहीं कि जो लोग अपने उसूलों पर टिके रहेंगे वही आखिर में जीतेंगे.


लोगों ने की थी नेकेड शॉट्स की मांग-
नरगिस ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि, उनसे कई बार नेकेड शॉट्स के लिए पूछा गया लेकिन इन चीजों को लेकर नरगिस ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस नहीं कर रही थी. इस बात को लेकर उन्होंने कहा कि, ‘मैं खुश हूं कि मैं बॉलीवुड में हूं. क्योंकि यहां पर इंटीमेट सीन्स नहीं करते. मॉडलिंग के दिनों में कई बार मुझसे टॉपलेस और नेकेड शॉट्स के लिए पूछा गया था लेकिन मैं इन चीजों को लेकर सहज महसूस नहीं करती हूं.


Also Read: मालदीव बीच पर बिकिनी में बलखाती दिखीं Surabhi Chandna, फैंस बोले- एकदम ‘नागिन’


Also Read: Gandi Baat फेम Gehna Vasisth ने Nude होकर किया लाइव स्ट्रीम, पूछा- क्या मैं वल्गर लग रही हूं ?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )