बॉलीवुड: इंडस्ट्री में कोई भी घटना घटने में समय नहीं लगता जब कभी किसी को कोई खतरा महसूस होता है, लोग उनको रास्ते से हटा देना ही सही समझते हैं. अभी हालही में हुई इस घटना में एक 30 वर्षीय हाई प्रोफाइल रसियन डांसर नतालिया प्रोनीना को बीच सड़क पर मौत के घाट उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि इनका अफेयर एक बड़े रसूखदार नेता के साथ चल रहा था. कई लोगों का कहना यह है कि इनका प्रेम प्रसंग ही इनकी जान का दुश्मन बन गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नतालिया का लव अफेयर काफी टाइम से चल रहा था. इस अफेयर के चलते राजनेता की बीवी को इसकी खबर चल गई थी जिससे वो गुस्से में आग बबूला हो गई थी. स्थानीय लोगों का कहना है की इसी अफेयर के चलते काफी दिक्कत हुई जो नतालिया की मौत की वजह बनी.




मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह भी पता चला है कि, नतालिया प्रोनीना को तब मारा गया जब वह अपने कोरियोग्राफी सेशन से वापस अपने घर लौट रही थी, इसी दौरान एक शख्स ने सरेआम उसे गोलियों से भून दिया. इस शख्स ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था और गॉगल्स पहने हुए थे. जिन लोगों ने नतालिया की हत्या की उन्होंने मास्क और गॉगल्स पहन रखें थे,
Also Read: PHOTOS: आश्रम में सीधी-साधी दिखने वाली ‘पम्मी’ रियल लाइफ में हैं बेहद बोल्ड
Also Read: जानिए कौन हैं कीर्ति कुल्हारी, ‘क्रिमिनल जस्टिस-2’ में निभा रहीं ‘अनु चंद्रा’ का किरदार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )