कलर्स के बहुचर्चित शो बिग बॉस को रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स हमेशा कुछ ना कुछ कदम उठाते रते हैं। इसी के अन्तर्गत घर में तरह तरह के टास्क होते रहते हैं। हाल ही में घर में हुए एक टास्क की वजह से निक्की तंबोली और राहुल भिड़ गए। टास्क के दौरान निक्की ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हो गईं। निक्की की इस हरकत को देखकर राहुल वैद्य भी रो दिए।
ये था टास्क
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को बिग बॉस द्वारा दिए गए ‘गैस मास्क’ टास्क में निक्की इसे जीतने के लिए अपनी हर कोशिश आजमाती नजर आईं। टास्क के दौरान सीट बचाने के लिए निक्की मास्क को अपने पैंट के अंदर रख लेती हैं। उनकी इस हरकत पर राहुल वैद्य कहते हैं- ‘ये मत कर ये तू गंध मचा रही है। ये बहुत चीप और गंदा है। सीट बचाने के साथ इज्जत भी रख।
राहुल वैद्य निक्की तंबोली का ऐसा रूप देख दंग रह जाते हैं। वह तो निक्की को अपनी दोस्त मानकर चल रहे थे। यहां तक कि निक्की को लेकर वह जान कुमार सानू से भी भिड़ गए थे। निक्की भी राहुल के प्रति काफी पॉजिटिव रवैया दिखा रही थीं। लेकिन नॉमिनेशन्स में उनका बदला रूप देख राहुल वैद्य का दिल टूट गया और वह रोने लगे। घरवालों ने भी निक्की तंबोली के इस गेम को गंदा बताया।
also read: Bigg Boss 14: बेटे जान की गलती पर कुमार सानू ने मांगी माफी, मां की परवरिश को ठहराया जिम्मेदार
फैंस और सेलेब्रिटीज़ का फूटा गुस्सा
निक्की अपनी हरकत से भले ही इस हफ्ते सेफ हो गईं, पर नेशनल टीवी पर राहुल हीरो बन गए। एक तरफ राहुल की तारीफ हो रही हैं, तो दूसरी तरफ निक्की पर लोगों का काफी गुस्सा फूट रहा है। सिर्फ फैंस ही नहीं सेलेब्रिटीज़ भी निक्की की इस हरकत को लेकर काफी नाराज़ है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































