छत की बालकनी में नजरें झुकाए नजर आईं पूनम पांडे, दिखा खूबसूरत अंदाज

बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री की हसीं अभिनेत्री पूनम पांडे जिनकी बस एक अदा लोगों को घायल करने के लिए काफी है. सोशल मीडिया पूनम पांडे का सबसे बड़ा हथियार है जिससे पूनम पांडे अपने खूबसूरती के जलवें किसी भी समय और कहीं भी बिखेर देती हैं. पूनम पांडे की हर एक वीडियो और फोटो पर अनगिनत लाइक्स और कमैंट्स आते हैं. यहाँ तक की पूनम की कई साल पुरानी ऐसी पोस्ट भी हैं जिस पर आज भी लाइक्स की संख्या बढ़ती रहती है. वायरल होने वाली इस पोस्ट को पूनम पांडे ने काफी समय पहले पोस्ट की थी लेकिन इस पोस्ट को आज भी उनके फैंस काफी प्यार दे रहे हैं.


इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस पोस्ट में पूनम पांडे ने ग्रे कलर की लोवर और ब्लैक ब्रा पहन रखी है. अपने बिल्डिंग की बालकनी में खड़े होकर पूनम पांडे नजरे झुकाए खड़ी बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं. इस पोज़ में उनका डीप नेक क्लीवेज साफ़ नज़र आ रहा है. इनकी इस अदा पर इनके लाखों फैंस ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है. वैसे तो पूनम की हर पोस्ट पर बहुत प्यार मिलता है लेकिन पूनम पांडे की इस पोस्ट को देखकर लोगों का प्यार काफी ज्यादा उमड़ आया है.


https://www.instagram.com/p/BskdmxrA5tn/?utm_source=ig_embed


https://www.instagram.com/p/ByyDpJqglFG/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Byf59EoAQO-/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/ByO-Pe1ghvt/?utm_source=ig_embed

पूनम पांडे ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘नशा’ में डेब्यू से किया था. इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया था. इसके बाद वह एक्टर शक्ति कपूर के साथ एक आइटम सॉन्ग में नजर आईं. इस वीडियो को आज तक दर्शक काफी पसंद भी करते हैं. यही नहीं कई मैगजीन के कवर पर भी पूनम के कई सेक्सी अवतार प्रिंट हो चुके हैं.


https://www.instagram.com/p/BvW_zlSg_X6/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Br5A4FtAxi1/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BrXaZjiA7Hq/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BqCzWwkAfUj/?utm_source=ig_embed

Related image

Also Read: मिया खलीफा ने शेयर की बेहद दिलकश फोटो, फैंस बोले- अब इंतजार नहीं होता!


पूनम की एक झलक पाने के लिए दर्शक हमेशा बेताब रहते हैं. पूनम खुद भी सोशल मीडिया घंटों लाइव आकर अपने फैन्स से बातें करती हैं. उनको एक-एक वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक और कमेंट आते हैं. यही नहीं इनकी एक झलक को देखने के लिए दर्शक हमेशा बेताब रहते हैं. पूनम पांडे की नशा के बाद कोई भी फिल्म नहीं आई है. ऐसे में जिस तरीके से पूनम सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर करती हैं उससे उनकी छवि एकदम अलग प्रकार की हो गई है.


Also Read:ब्लैक बिकिनी में Gun पकड़े किलर लुक में नज़र आईं शर्लिन चोपड़ा, दिखा वाइल्ड अंदाज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )