प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा को मिली गैंगरेप और एसिड अटैक की धमकियां, दर्ज करवाई FIR

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन छोटी बहन मीरा चोपड़ा इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. मीरा चोपड़ा को गैंग रेप और एसिड अटैक की काफी धमकियां मिल रहीं हैं, जिसके चलते उन्होंने इस मामले की एफआईआर दर्ज करवाई है. मीरा को धमकी देने वालों के खिलाफ हैदराबाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया है. मीरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस तरह की धमकियां देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही है.


मीरा ने ट्विटर पर किए इस ट्वीट में आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगमोहन रेड्डी और राष्ट्रीय महिला आयोग के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए कहा है, ‘मुझे आपके राज्य से गैंगरेप, ऐसिड अटैक, दुष्कर्म, साइबर बुलिंग की धमकियां मिली हैं. इसके साथ ही हैदराबाद पुलिस ने इस मामले पर एफआईआर दर्ज की है. स मामले की अच्छी तरह जांच व महिलाओं की सेफ्टी की उम्मीद करती हूं.’ वैसे मीरा चोपड़ा ने इस मामले में कई और ट्वीट किए हैं.



https://www.instagram.com/p/B2OYqarJ5-h/



बताया जा रहा है की, मीरा को इसलिए धमकियां मिल रहीं हैं, क्योंकि फिल्म ‘1920 लंदन’, ‘सेक्शन 375’ पर कुछ लोग सोशल मीडिया पर मीरा को तब भला बुरा कहने लगे जब उन्होंने बातचीत में कह दिया कि वह जूनियर एनटीआर को नहीं जानतीं. इस बात पर जूनियर एनटीआर के फैन्स बुरी तरह चिढ़ गए.


दरअसल पूरा मामला यह था की, मीरा चोपड़ा ने पिछले दिनों ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ ‘Ask Meera’ सेशन के दौरान उनके सवालों का जवाब दे रही थीं. इसी दौरान उनसे किसी ने साउथ की फिल्मों से उनके फेवरेट एक्टर के बारे में पूछा था. मीरा ने इस बातचीत में कहा कि वह जूनियर NTR को नहीं जानतीं और वह महेश बाबू की ज्यादा बड़ी फैन हैं, और इसके बाद उन्हें ट्विटर पर गाली-गलौज वाले मेसेज मिलने लगे. बस इतनी सी बात पर उन्हें तरह-तरह की धमकियां मिलने लगीं.


मीरा ने आगे कहा, ‘जैसे ही मैंने यह कहा, मेरे ऊपर गालियों, हत्या की धमकियों, दुष्कर्म की धमकियों, चरित्र हनन और मेरे माता-पिता के खिलाफ धमकियों की बौछार होने लगी. कुछ ने मेरे चेहरे को पॉर्न ऐक्ट्रेसेस के साथ मिलाया। मुझे अब तक करीब 30,000 गाली-गलौज वाले ट्वीट आ चुके हैं.’


उन्होंने ऐसे फैन्स के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, ‘आप किसी महिला का चरित्र हनन नहीं कर सकते, धमकी नहीं दे सकते और अपनी पसंद बताने के लिए उन्हें गालियां नहीं दे सकते. मुझे ऐसे फैन क्लब के खिलाफ आवाज उठानी होगी.’


आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर का पूरा नाम नंदमुरी तारक रामा राव है, जो कि वे जाने-माने दिवंगत नेता-अभिनेता एन. टी. रामराव के पोते हैं. जूनियर NTR तेलुगु सिनेमा के बड़े स्टार हैं.


Also Read:  पूनम पांडे की इस वीडियो को देखकर छूट जाएंगे आपके भी पसीने, दिखा हॉट अंदाज


Also Read:  Ragini MMS एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा की बोल्ड तस्वीरों ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, देखें हॉट फोटोज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )