Bigg Boss 14: घुटनों पर बैठ राहुल वैद्य ने दिशा को किया प्रपोज, रोमांटिक अंदाज देख इमोशनल हुए घरवाले

टेलीविजन के बहुचर्चित शो बिग बॉस आज सुबह से ट्विटर से ट्रेंड कर रहा है। इसकी वजह से मशहूर सिंगर और कंटेस्टेंट राहुल वैद्य। दरअसल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल बिग बॉस के घर के अंदर, दिशा के जन्मदिन पर उन्हें प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। व्हाइट टी-शर्ट पर राहुल ने लिपस्टिक से दिशा लिखा हुआ है। साथ ही ‘मुझसे शादी करोगी’ का सवाल किया है। लोगों को राहुल का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।


चैनल ने पोस्ट किया वीडियो

जानकारी के मुताबिक, चैनल ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे दिख रहा है कि राहुल वैद्य दिशा को अपने दिल की बात कह रहे हैं। बॉस के इस प्रोमो में ‌घर के सभी सदस्यों के सामने राहुल वैद्य अपनी फीलिंग का इजहार करते हुए कह रहे हैं,’ आज मेरे लिए बहुत ज्यादा स्पेशल दिन है, मेरी जिंदगी में एक ऐसी लड़की है.. उस लड़की का नाम है दिशा परमार। मैं कभी इतना नर्वस नहीं हुआ,मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मुझे इतना वक्त क्यों लगा तुम्हें (दिशा परमार) यह कहने के लिए.. विल यू मैरी मी ? मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा।’


वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –


https://www.instagram.com/tv/CHcOsS0KcSD/?igshid=ldvz3bqrhfid


also read: Bigg Boss 14: घर से बेघर हुआ एक और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट, वाइल्ड कार्ड के रूप में हुई थी एंट्री


कौन हैं दिशा

बता दें कि दिशा परमार एक जानी-मानी टीवी ऐक्ट्रेस और मॉडल हैं। वह कई विज्ञापनों का भी हिस्सा रह चुकी हैं और करियर की शुरुआत में राजश्री प्रॉडक्शन्स के लिए ऑडिशन ऑर्गनाइज करती थीं। साल 2012 में दिशा परमार ने टीवी शो ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा’ से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की। तब वह 17 साल की थीं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )