बॉलीवुड: अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म रोबोट 2.0 का ट्रेलर 3 नवंबर को रिलीज़ होने वाला है. अक्षय ने ट्विटर अकाउंट पर ट्रेलर की डेट की अनाउंंसमेंट कर दी है, इस फिल्म में अक्षय कुमार का ख़तरनाक भयानक लुक नजर आ रहा है, इस बार अक्षय कुमार के फैंस को अक्षय का सबसे अलग अंदाज दिखाई देगा जिसमे वह तबाही मचाते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म में सोशल मीडिया पर हमेशा मदहोश रहने वाले लोगो के लिए अच्छा मैसेज प्रदर्शित किया गया है. शैतान के लंबे नाखूनों वाले हाथ में मोबाइल फोन पकड़े ट्रेलर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर मेकर्स ने फैंस के अंदर फिल्म का क्रेज बढ़ा दिया है.
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट के साथ फैंस को बता दिया है कि इस बार ट्रेलर टीजर से पांच गुना ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. फिल्म डायरेक्टर शंकर और म्यूजिक कंपोजर ए.आर.रहमान ने भी फैंस के साथ ट्रेलर रिलीज डेट की न्यूज को शेयर किया है. फिल्म 2.0 में रजनीकांत के प्यारे रोबोट चिट्टी और उसको बनाने वाले डॉ. वसीकरण की यादों को एक बार फिर स्क्रीन पर जिंदा करेगा.
देखिये टीज़र वीडियो…
Also Read : रजनीकांत ने लखनऊ में फिल्म शूटिंग के लिए रुकवा दी पूरी ट्रैन, जानिए पूरा मामला
543 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी फिल्म को अबतक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म के रूप में देखा जा रहा है जिसने थलाइवर रजनीकांत के फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह बनाया हुआ है. अक्षय कुमार फिल्म में अपने ब्रैंड न्यू अवतार विलेन के रुप में नजर आएंगे जिनके अपोजिट हॉट एक्ट्रेस एमी जैक्सन नजर आएंगी. फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
देखिये ट्विटर ट्वीट पोस्ट…
The FIFTH FORCE is coming!
Gear up, #2Point0Trailer launching on 3rd November! @2Point0movie @DharmaMovies @LycaProductions #2Point0 #2Point0TrailerOnNov3 pic.twitter.com/MFL6NMnwfE— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 28, 2018
THE FIFTH FORCE IS COMING! Brace yourselves because this will be massive! #2Point0Trailer out on 3rd Nov!@rajinikanth @akshaykumar @shankarshanmugh @apoorvamehta18 @LycaProductions @arrahman @DharmaMovies #2Point0TrailerOnNov3 pic.twitter.com/5rTLTnX1Qi
— Karan Johar (@karanjohar) October 28, 2018
The FIFTH FORCE is coming! #2Point0Trailer #2Point0TrailerOnNov3 pic.twitter.com/CYhOZ0R47N
— A.R.Rahman #99Songs 😷 (@arrahman) October 28, 2018
The FIFTH FORCE is coming! #2point0Trailer #2point0TrailerOnNov3 pic.twitter.com/f4dBcA9fms
— Shankar Shanmugham (@shankarshanmugh) October 28, 2018