बॉलीवुड : 2.0 3D Teaser leading Akshay Kumar Rajinikanth साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का आज मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म 2.0 का 3डी टीजर काफी धमाकेदार है. रोबोट की सीक्वल फिल्म 2.0 के टीजर में रजनीकांत का एक्शन के साथ-साथ अक्षय कुमार का बेहद दमदार रिएक्शन दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो सकता है. हाल ही में 2.0 के दो नए मोशन पोस्टर रिलीज किए गए थे. इन्हीं पोस्टर के साथ ही फिल्म 2 प्वाइंट zero के टीजर रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई थी. बता दें कि फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार लीड नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. बता दें कि फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर 29 नवंबर 2018 को दस्तक दे रही है.
Also Read : सलमान पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश
Also Read : Love Sonia Movie Review: लव सोनिया देखने के लिए मजबूत कलेजा चाहिए
फिल्म 2.0 के टीजर की शुरुआत में सभी लोगों के मोबाइल गायब होने शुरू होने हो जाते हैं और सभी मोबाइल एक जगह इकठ्ठे होकर एक शख्स के पास पहुंच जाते हैं, जिसे देखकर वो घबरा जाता है. सभी उनके बीच से अक्षय कुमार का भयानक चेहरा सामने आता है. पूरे शहर में अक्षय कुमार अपने मोबाइल से बने अजीब से जानवर की सहायता से आतंक मचा कर रखते हैं. तभी फिल्म में एंट्री होती है चिट्टी की यानि थलाइवा रजनीकांत की, जिन्हें लेकर आती हैं एमी जैक्शन. एस. शंकर के निर्देशन में बनी रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन स्टारर फिल्म 2.0 29 नवंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )