रानू मंडल ने अब मीडिया को दिखाए तेवर, यूज़र्स बोले- भिखारन बनी स्टार तो…

बॉलीवुड: सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकी रानू मंडल बीते दिनों एक फैन के साथ बदतमीजी से पेश आने के कारण ट्रोल कर दी गई थी. जिसके बाद कई यूज़र्स ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई थी. सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बनने वाली सिंगर रानू मंडल को सफलता तो मिल गई लेकिन इस सफलता को रानू मंडल ठीक से हैंडल नहीं कर पाई. कहा जाता है की फैंस बनाते हैं तो फैंस बिगड़ना भी जानते हैं. अपने एक प्रशंसक संग बुरा बर्ताव करते देखा गया था जिसके चलते वह फिर से ट्रोलिंग का शिकार हो गईं. वहीं अब रानू का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें रानू मंडल मीडिया को भी एटीट्यूड दिखाती नजर आ रही हैं.


रानू मंडल के इस वीडियो को देखकर साफ़ लग रहा है कि अब उनका समय ठीक नहीं चल रहा है. रानू मंडल इस वीडियो में मीडिया रिपोर्टर्स को ठीक से जवाब देने के बजाय अपने तेवर दिखा रहीं हैं. इसके अलावा रानू मंडल मीडिया की बातों को इग्नोर कर रहीं हैं, साथ ही कुछ खाती हुई भी नजर आ रहीं हैं. रानू मंडल का मीडिया से बातचीत करने का तरीका भी काफी हैरान करने वाला है.


देखिए यह वीडियो…

https://www.instagram.com/p/B4mQhWYlVRc/

वायरल हो रही इस वीडियो में एक पत्रकार रानू से सपने सच होने के बारे में बात कर रही हैं. लेकिन रानू उसके सवाल को अनसुना करते हुए कहती हैं, ‘सुनाई नहीं दे रहा है.’ साथ ही हम देख सकते हैं कि रानू सवालों करते हुए पत्रकारों को तवज्जो न देते हुए कुछ खा रही हैं.


आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही रानू का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रानू किसी दुकान में खड़ी नजर आ रही हैं, अचानक से एक महिला प्रशंसक पीछे से उनके कंधे पर हाथ रखती हैं और एक सेल्फी के लिए उनसे गुजारिश करती हैं. रानू इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तुरंत पीछे मुड़ती हैं और उस महिला से पूछती हैं, “इसका मतलब क्या है?” देखिए यह वीडियो…


https://twitter.com/AnilMJacob/status/1191403364006760448?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1191403364006760448&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fentertainment%2Fbollywood%2Franu-mondal-shows-attitude-to-media-video-viral-on-internet%2F594482

Also Read: Video: सुहागरात की सेज पर शर्लिन चोपड़ा ने दिए बोल्ड पोज़, दुल्हन की तरह सजी दिखीं एक्ट्रेस


आपको बता दें कि रानू मंडल स्टेशन पर लता मंगेशकर के गाने गाकर अपना गुजारा करती थीं. लेकिन उनके एक वीडियो से वह रातों-रात स्टार बन गई थीं. इस वीडियो के बाद उनकी आवाज से प्रभावित होकर ही हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में गाना गाने का ऑफर दिया था.


Also Read:टीवी सीरियल ‘नागिन-4’ से लीक हुआ निया शर्मा का क़ातिलाना लुक, फोटो हो रही जमकर वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )