फैन से बदसलूकी के बाद रानू मंडल पर बन रहे मजेदार मीम्स, यूज़र्स ने किया जबरदस्त ट्रोल

बॉलीवुड: किसी ने सच ही कहा है सफलता पाना तो आसान है लेकिन उसे कायम रख पाना बहुत कठिन. इंडस्ट्री में कुछ इसी तरह का माहौल बना हुआ है मशहूर सिंगर रानू मंडल को लेकर, रानू मंडल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं, लेकिन उसकी वजह उनका गाना नहीं बल्कि उनका एक फैन से बदसलूकी है. दरअसल बात यह यही की रानू मंडल को एक महिला फैन ने कंधे पर हाथ रखकर सेल्फी लेने के लिए पूछा था जिसके बाद वे उन पर भड़कती नजर आईं. इसका वीडियो कैमरे में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. और अब इस पर लोगों ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल भी करना शुरू कर दिया है. साथ ही उन पर मीम्स बनाने भी शुरू कर दिए हैं.


इस वीडियो के वायरल होने के बाद रानू मंडल का मज़ाक उड़ना चालू हो गया, रानू मंडल के इस बर्ताव के बाद कई लोग उनसे बहुत नाराज़ हो गए हैं. और लोगों ने उन्हें बताया कि उनका ये बर्ताव ठीक नहीं है. देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके मीम्स…


https://www.instagram.com/p/B4b2wgNnthV/?utm_source=ig_embed


https://twitter.com/Khyatieee_/status/1191889231313952769?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1191889231313952769&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-ranu-mondal-misbehave-with-a-fan-now-memes-on-ranu-mandal-viral-on-twitter-and-social-media-2836245.html



https://twitter.com/paperrose2k/status/1191983936651415552?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1191983936651415552&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-ranu-mondal-misbehave-with-a-fan-now-memes-on-ranu-mandal-viral-on-twitter-and-social-media-2836245.html

Also Read:टीवी सीरियल ‘नागिन-4’ से लीक हुआ निया शर्मा का क़ातिलाना लुक, फोटो हो रही जमकर वायरल


आपको बता दें कि रानू मंडल को कोलकाता के रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाते देखा गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि हिमेश रेशमिया ने इसे देखने के बाद उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका दिया. इसके बाद से ही वे स्टार बनीं और अब लोगों में उनके इस बर्ताव को देखकर गुस्सा फूट रहा है. रानू मंडल के इस बर्ताव के लिए काफी लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं.


Also Read: स्विमिंग पूल में कुछ यूं करतब करती दिखीं आलिया भट्ट, फोटो हो रही जमकर वायरल


Also Read: चैट शो के दौरान 4 साल के बच्‍चे को गाली देकर बुरी फंसी स्वरा भास्कर, बाल आयोग पहुंचा मामला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )