बॉलीवुड के नवाब यानी कि सैफ अली खान की नई फिल्म आदिपुरूष जल्द ही रिलीज होने वाली है। जिसमे सैफ रावण का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी टिप्पणी की जिसकी वजह से विवाद बढ़ गया है। सैफ ने रावण की हरकत की मानवीय बताते हुए लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। हालांकि अब सैफ ने सबसे माफी मांगी है और अपनी कही हुई बात को भी वापस ले लिया है।
सैफ ने दिया था ये बयान
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में एक अखबार को दिये साक्षात्कार में कहा था कि फिल्म में उनके द्वारा अभिनीत दानव राज रावण का पात्र ‘मानवीय’ होगा। इंटरव्यू में रावण के किरदार के बारे में बोलते हुए सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कहा था, ‘एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है।’
इसके आगे सैफ ने बताया, ‘हम इसे काफी मनोरंजक बनाने वाले हैं। सीता का अपहरण और राम के साथ हुए युद्ध की वजह को हम क्लियर करते हुए उसकी बहन के लिए बदले की भावना से जोड़कर दिखाने वाले हैं। रावण की बहन सूर्पनखा जिसकी नाक लक्ष्मण ने काट दी थी।’
मीडिया से बात करके मांगी माफी
इस बयान के बाद से सैफ और उनकी फिल्म ‘आदिपुरुष’ दोनों ही विवादों में आ गई। सैफ अली खान ने रविवार को अपनी टिप्पणियों के लिए खेद जताते हुए कहा मुझे इस बात से अवगत कराया गया है कि एक साक्षात्कार के दौरान मेरे एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है और उससे लोगों की भावनाओं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि किसी की भावना को आहत करने का उनका इरादा कभी नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मैं ईमानदारी से सभी से माफी मांगना चाहता हूं और अपना बयान वापस लेना चाहता हूं।
Also Read: रश्मिका मंदाना ने ‘मिर्ची’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त वर्कआउट, कैप्शन में लिखा- मोटिवेशन चाहिए?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )