फिल्म ‘भारत’ के टीज़र में दिखा सलमान खान का दमदार एक्शन और देशभक्ति का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

बॉलीवुड: सलमान खान की पिछली फिल्म रेस-3 के बाद उनके फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा था, लेकिन भारत के टीज़र को देखकर उनके फैंस ने चैन की सांस ली. भारत के टीज़र को देखकर उनके फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. इसमें सलमान खान के जबर्दश्त स्टंट और डायलाग को सुनकर फैंस में खुशियों की लहर दौड़ गई है. सलमान खान का इस टीजर में कई किरदार देखने को मिल रहा है. हालांकि कि उनके किरदार किसके इर्द गिर्द घूमेगा ये कुछ साफ नहीं हो पाया है.


भारत का टीज़र देखने के बाद यह साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है, कि फिल्म बेहद जबर्दश्त होने वाली है जिसमें देशभक्ति, एक्शन के साथ-साथ सलमान का नया लुक देखने को मिल सकता है. सलमान खान ने अपनी किसी भी फिल्म में अपने किरदार को लेकर माध्यम से बाकी सभी कलाकारों पर हावी रहते हैं. हालांकि टाइगर जिंदा है में ये भ्रम टूट गया था जब कैटरीना कैफ भी फिल्म में अपने अभिनय से उन्हें बराबरी की टक्कर दे रही थीं. भारत टीजर में सलमान खान का सूटेड बूटेड लुक और फिर उनका अपनी बॉडी को फ्लॉट करना भी आपको काफी पसंद आएगा.


देखिये फिल्म ‘भारत’ के टीज़र वीडियो…



Image result for bharat salman khan

Related image

Also Read: सनी लियोनी की इस अदा के आप भी हो जायेंगे दीवाने, सेक्सी पोज़ पर आया फैंस का दिल


फिल्म में स्टंट के साथ सलमान खान अपने डांस से भी समा बांधेंगे टीजर में उसकी भी झलक देखने को मिली है. कैटरीना कैफ फिल्म में देशी अंदाज में नजर आएंगी और उनके किरदार से पर्दा फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान ही उठेगा. दिशा पटानी, नोरा फतेगी, सुनील ग्रोवर ये सभी एक्टर सलमान खान के साथ पहली बार काम करने जा रहे हैं तो उत्साह काफी है. अली अब्बास जफर के निर्देशन को आपने पहले कई फिल्मों में देखा होगा. टाइगर जिंदा का निर्देशक भी उन्होंने ही किया है तो उम्मीद की जा सकती है की भारत के निर्देशन में भी वो जान फूंक देंगे. तो चलिए ईद का इंतजार करते हैं जब भाईजान अपने फैंस को तोहफा देंगे अपनी फिल्म भारत रिलीज का.


Also Read:ब्लू आउटफिट में दिखा शमा सिकंदर का हॉट अंदाज, फैंस ने बाँधे तारीफों के पुल


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )