जब सपना चौधरी के ठुमकों पर झूमा संतकबीरनगर, Video वायरल

संतकबीरनगर: मंगलवार को मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस शो ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. ढाई घंटे तक चले शो में सपना चौधरी के डांस परफारमें की खुमारी ऐसी चढ़ी कि लोग शो के बाद भी झूमते नजर आये. जिले के बनियाबारी इलाके के तीन हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले कृष्‍णा पैलेस में शो का आयोजन किया गया था.

 

सपना चौधरी को लेकर लोगों की दीवानगी ऐसी थी कि कार्यक्रम को देखने के लिए लोग कई घंटे पहले ही पहुंच गए थे. जैसे ही सपना स्टेज पर पहुंचीं लोग उसकी फोटो खींचने में जुट गए और दर्शकों के बीच उत्‍साह दोगुना हो गया. तेरी आंखों का यो काजल…, हम्‍मा-हम्‍मा जैसे एक के बाद एक डांस नंबर पर उन्‍होंने परफार्म किया. दर्शक ढाई घंटे तक उनकी परफामेंस पर झूमते रहे. इस पूरी घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

देखिये सपना का डांस वीडियो

 

https://youtu.be/yR9KMReqtcw

 

बता दें, कार्यक्रम स्थल में केवल टिकट वालों को ही अन्दर आने की अनुमति थी. प्रशासनिक सख्ती इस कदर थी कि हॉल में प्रवेश से पूर्व लोगों को तीन स्तर की जांच से होकर गुजरना पड़ा. दर्शक अंदर हुड़दंग न करें इसके लिए बीच-बीच में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था.

 

सपना के इस विशेष कार्यक्रम के लिए एक हजार रुपये का टिकट था. आयोजकों के अनुसार दो हजार टिकटों की बिक्री हुई है. टिकट के लिए सुबह आठ बजे ही कई उत्साहित युवा आयोजन स्थल पर पहुंच गए थे. सुबह 10 बजे से पहले ही शो हाऊस फुल होने की बात आयोजकों की तरफ से बताई गई। इसके बाद पहुंचे कई दर्शक मायूस लौटे.

 

Also Read: जब 2 मिनट की प्रेस कांफ्रेस से पहले 3 लोगों से कोचिंग लेते नजर आये राहुल गाँधी, Video वायरल

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )