पिछले एक दो सालों से शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही है. शाहरुख खान की पिछली तीन फिल्में ‘दिलवाले’ ‘जब हैरी मेट सेजल’ और फैन बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास चल नहीं पायी, इन तीनों फिल्मों कमाई जरूर की लेकिन उतनी नहीं जितनी शाहरुख खान स्टारर मूवी करती है. फिल्म ज़ीरो से शाहरुख खान को बहुत उम्मीदें थी इसलिए उन्होंने इसके प्रोमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. लेकिन ये फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप जाती नजर आ रही है.
Also Read: असहिष्णुता पर दिए बयान के बाद से गर्दिश में गए शाहरुख़ के सितारे, Zero भी साबित हुई Zero
वैसे बात अगर शाहरुख खान की फैन फोल्लोविंग की करें तो शाहरुख खान के चाहने वालों कोई कमी नहीं है. पूरी दुनिया में उनके करोड़ो फैंस है जो उनके एक दीदार को तरसते है, उनके नक़्शे कदम पर चलने की कोशिश करते हैं. और ऐसे में एक स्टार लिए ये बात बहुत अहम हो जाती है की वो अपने फैंस को कैसा उदाहरण दे रहा है. क्योंकी स्लेबस जैसा करते है उनके फैंस भी उसे कॉपी करते हैं.
Also Read: दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘ज़ीरो’
शाहरुख खान के सिगरेट पीने की लत्त से पूरी दुनिया परिचित है और समय-समय पर मीडिया के सामने उनकी सिगरेट पीते फोटो और वीडियो सामने आती रहती है. ऐसे में शाहरुख खान की सोशल मीडिया सिगरेट पीते हुए एक और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें शाहरुख खान बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ गाना गाते हुए सिगरेट पीते नजर आ रहे है. इस वीडियो में शाहरुख और सलमान ‘प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया’ पर जुगलबंदी कर रहे है.
https://www.instagram.com/p/Br7PqOvB5k9/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1sw6n1nvjhs7h
गौरतलब है की इसे पहले भी शाहरुख को पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीना महंगा पड़ चुका है. आईपीएल 5 के एक मैच के दौरान उन्हें स्टेडियम में सिगरेट पीते देखा गया था, जिसमें उन्हें क़ानूनी दावं पेंच का सामना करना पड़ा था. अब देखना यह की उनके फैंस इस वीडियो किस तरह देखते है और क्या प्रतिक्रिया देतें हैं.