बॉलीवुड: इंडियन टेलीविज़न का जबरदस्त रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है. इस शो का चौथा हफ्ता शुरू होने को है और सुनने में आ रहा है की इस हफ्ते कुछ कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में जुड़ने वाले हैं. बिग बॉस में जहां मिड वीक के दौरान सिद्धार्थ डे को घर से बेघर कर दिया गया था. अब जल्द ही शो में ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से अपनी दमदार पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाली हैं. इस बात की जानकारी कलर्स टीवी द्वारा पहले ही दी चुकी है. तो जानिए बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाली कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के बारे में ये कुछ खास बातें.
मॉडल एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने अपने गाने ‘कांटा लगा’ से 2002 में तहलका मचा दिया था जिसके बाद उनकी पहचान लोगों में खूब अच्छे से बन गई थी. सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने की वजह से शेफाली जरीवाला को लोग काफी मात्रा में फॉलो करते हैं. शेफाली जरीवाला को अक्षय कुमार, सलमान खान की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी देखा गया था. इस फिल्म में शेफाली ने बिजली का किरदार निभाया था. फिल्म के बाद शेफाली ने कुछ समय के लिए एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली थी.
Also Read:नोरा फतेही ने कनाडा में हिंदी बोलकर मचाई धूम, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने फिल्मों को अलविदा कहने के बाद टीवी में अपना हाथ आजमाया और कलर के शो ‘नच बलिए 5’ में अपने खास दोस्त पराग त्यागी के साथ शो में हिस्सा लिया. बता दें, शेफाली साल 2008 में आए शो ‘बूगी-वूगी’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि अब शेफाली जरीवाला फिल्मों और टीवी सीरियल्स से दूर वेब सीरीज में किरदार निभाती हैं. शेफाली जरीवाला आल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘बू’ में काम कर चुकी हैं. शेफाली अब बिग बॉस से भी जुड़ गई हैं.
Also Read: चोरी के मामले में बुरी फंसी सनी लियोनी, विवाद बढ़ते ही मांगी माफी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )