बॉलीवुड: इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली है. उनका कहना है कि वह सोने जा रहीं हैं, और तब तक नहीं उठेगीं जब तक की दुनिया बेहतर न बन जाए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ लाइन लिखने के बाद सोशल मीडिया से दूरी बना ली हैं. बता दें, नेहा बहुत ही कम समय में अपनी शानदार आवाज से बॉलीवुड में पहचान बनाने में सफल साबित हुई हैं.
नेहा ने अपनी स्टोरी में लिखा कि, ‘मैं सोने जा रही हूं. प्लीज मुझे उठा देना जब यहां एक बेहतर दुनिया हो. एक ऐसी दुनिया जहां आजादी, प्यार, रिस्पेक्ट, केयर, फन, अच्छे लोग हों. ऐसी जगह नहीं जहां नफरत, नेपोटिज्म, जजमेंट्स, बॉसी लोग, हिटलर्स, हत्यारे, सुसाइड, बुरे लोग हों. गुड नाइट. फिक्र मत कीजिए, मैं मर नहीं रही हूं. बस कुछ दिनों के लिए जा रही हूं.’
उन्होंने पोस्ट किया, जिसके बाद कुछ समय बाद उन्होंने उसे डिलीट भी कर दिया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी चाहती हूं, लेकिन मैं काफी लंबे समय से ऐसा महसूस कर रही थी और कह नहीं पा रही थी. मैं पूरी कोशिश कर रही हूं कि मैं खुश रहूं, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. मैं एक आम इंसान हूं और काफी इमोशनल भी हूं. तो ये सब मुझे काफी हर्ट करता है, लेकिन घबराने वाली बात नहीं है.. मैं ठीक हूं. आप सभी को बेहद प्यार करती हूं.’
Also Read: भूषण कुमार पर फूटा सोनू निगम का गुस्सा, बोले- मेरे मुंह लगा तो वायरल कर दूंगा तेरा वो वीडियो
आपको बता दें, सिर्फ नेहा कक्कड़ ही नहीं इससे पहले बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा सहित अभिनेता आयुष शर्मा, साकिब सलीम, जहीर इकबाल और स्नेहा उल्लाल ट्विटर को अलविदा कह चुकी हैं. यह सारी चीजें तब से शुरू हुई हैं जब से बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की काफी चर्चा फिर से शुरू हुई है.
Also Read: सुशांत सिंह राजपूत की फैन ने 3D रंगोली बनाकर दी श्रद्धांजलि, Video हो रहा वायरल
Also Read: Sushant Singh Rajput: सुशांत मामले पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, Tweet वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )