आज पूरा देश क्रिसमिस के त्यौहार में रंगा हुआ है. ऐसे में हर बॉलीवुड सितारा अपने फैन को तोहफे दे रहा है, ऐसे में अपने फैंस की चाहेती एक्ट्रेस सनी लियोनी कैसे पीछे रहती. सनी लियोनी ने क्रिसमिस की बधाई देते हुए फोटो शेयर किया है जिसमे सनी लियोनी ने आस-पास ढे़र सारे तोहफ हैं और उनके चेहरे पर एक क्यूट स्माइल है. फैंस को ये फोटोज बेहद पसंद आ रही हैं और उनके चाहने वाले इसपर खूब कमेंट कर रहे है.
Also Read: XXX Uncensored अडल्ट वेबसीरीज का ट्रेलर लांच, सेक्स और बोल्ड सीन्स की भरमार
सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर किए हैं, इन फोटो में सनी लियोनी ने अलग-अलग ड्रेस पहन के रखी है और वह बेहद हॉट और सेक्सी लग रही हैं. सनी लियोनी ने एक फोटो में रेड औक दूसरे में व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी है, सनी एक फोटो में गिफ्टों के साथ खड़ी हैं और दूसरे में बैठी हैं. सनी की फैन फोलोइंग सोशल मीडिया पर बहुत है और उनके एक फोटो पर मिनटों में ही लाखों लाइक आ जाते हैं.
https://www.instagram.com/p/BrzYivrBvj-/
https://www.instagram.com/p/BrzDDROh9oK/
गौरतलब है की 012 में पूजा भट्ट की एरोटिक थ्रिलर फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड में कदम रखने सनी लियोनी ने पोर्न इंडस्ट्री को छोड़ दिया था. जिस्म 2 की सफलता के बाद सनी जेकपोट, रागनी एमएमएस 2, एक पहली लीला, वन नाइट स्टेंड और तेरा इंजतार जैसी फिल्म में नजर आ चुकी हैं. और जल्द ही वो फिल्म वीरमादेवी के साथ साउथ सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं.