बॉलीवुड: इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने बोल्ड और बिंदास लुक से खुद को इंडस्ट्री में एक नई बुलंदी तक पंहुचा रखा है. सनी के लगभग सभी गाने हिट होते हैं. सनी ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है जिसमें उनकी जिंदगी से जुड़े काफी सारे राज़ भी खुल कर सामने आये थे. लेकिन इसके अलावा भी एक्ट्रेस अपने बारे में कई खुलासे करती रहती हैं और एक बार फिर से सनी ने बताया है कि जब वो किस कर रही थी और उनके पापा ने देख लिया था और फिर जो हुआ था.
इस बड़े खुलासे से पहले सनी लियोनी ने एक और खुलासा किया था जिसमें उन्होंने एक शख्स का जिक्र भी किया था जिनसे उन्होंने करीब 20 लाख रुपये की मदद मांगी थी. वो बिमार था, मैंने और मेरे पति ने उसकी आर्थिक मदद की थी. उसकी किडनी फेल हो गई थी. उसके अस्पताल का खर्च भी उठाते थे और यहां पर सिर्फ बिल्स की बात नहीं थी बल्कि उनके परिवार को भी एक बड़े अमाउंट की जरूरत थी जो कि हम नहीं कर पाए थे. इसके बाद हम उसे बचा नहीं पाए.
![](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/Sunny-Leone-s-h10003_158061.jpg)
![Image result for sunny leone kiss papa look](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/sunny_1529254795-4.jpg)
![Image result for sunny leoni](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/Sunny-Leoni-3.png)
![Image result for sunny leone bikini](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/1_53-1.jpg)
![Image result for sunny leone bikini](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/8_14-1.jpg)
Also Read: शिबानी दांडेकर की सेक्सी फोटो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
सनी लियोनी हाल ही में एक्टर अरबाज खान के चैट शो पिंच में शामिल हुई थी और वहां पर उन्होंने कई खुलासे किए और बताया,”यह स्कूल के समय के बायफ्रेंड के साथ हुआ था। हालांकि यह जिंदगीभर के लिए यादगार बन गया लेकिन अच्छी याद के तौर पर नहीं है.दरअसल मुझे पापा ने ऐसा करते हुए पकड़ लिया था और फिर जबरदस्त फैमिली ड्रामा हुआ था. मेरा क्रश कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड सेलेब्स ब्रैड पिट थे.”
Also Read: मिया खलीफा की इस वायरल वीडियो को देखकर फैंस पड़े हैरत में
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )