Box Office Collection: सुपरस्टार यश की फिल्म KGF का धुँवाधार कलेक्शन

बॉलीवुड: कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ ने 21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है. फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ था, तब से ही फिल्म को लेकर लोगों में बेहद उत्सुकता देखने को मिल रही थी, और जब फिल्म रिलीज हुई तो थिएटर के बाहर लोगों कि भारी भीड़ देखने को मिली. फिल्म देखकर निकले लोगो ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया जाहिर कर फिल्म के बार में बताया. और अब जब फिल्म के फर्स्ट डे का कलेक्शन सामने आ गया है, तो ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि दूसरे दिन केजीएफ पार्ट-1 बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी.

 

फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के रॉकी की है, जिसका कैरेक्टर फिल्म में बेहद पॉवरफुल दिखाया गया है. रॉकी का सपना होता है कि पूरे वर्ल्ड पर राज करे. इसी चक्कर में रॉकी को एक गैंगस्टर किसी को मारने के लिए बोलता है, और जब रॉकी उस आदमी को मारने के लिए उस जगह पर जाता है, तो उसे पता चलता है कि वो उसका ही कोई अपना है. फिल्म देखने वीले को केजीएफ बिलकुल भी निराश नहीं करने वाली. पूरे समय आप अपनी सीट से चिपक कर बैठे रहेंगे.

 

Related image

 

Image result for kgf yash poster

 

देखिये KGF का ट्रेलर वीडियो…

 

 

Also Read: असहिष्णुता पर दिए बयान के बाद से गर्दिश में गए शाहरुख़ के सितारे, Zero भी साबित हुई Zero

 

लेकिन केजीएफ को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि फिल्म बाहुबली को टक्कर दे सकती है, लेकिन ओपनिंग डे पर केजीएफ बाहुबली को टक्कर नहीं दे पाई ऐसे में केजीएफ से लोगों की ये उम्मीद टूट चुकी है. केजीएफ में यश के साथ श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमकिा में नजर आ रही हैं. बता दें केजीएफ पार्ट-1 के साथ ही बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी.

Also Read: पूनम पांडे के इस वीडियो को देखकर फैंस हुए उत्तेजित बोलें- जरा संभलकर…

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )