बॉलीवुड: डायरेक्टर अनुराग कश्यप की नई फिल्म ‘गेम ओवर’ बॉलीवुड में दस्तक देने को तैयार है, इस फिल्म की मुख्य भूमिका में एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक मेन्टल लेडी का किरदार निभा रही हैं. फ़िल्म की शूटिंग के फोटो और वीडियो शेयर हो रही हैं, जिसमें तापसी पन्नू काफी सीरियस नज़र आ रही हैं. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज़ किया गया है, ट्रेलर देखकर लग रहा है कि यह फिल्म हॉरर-थ्रिलर पर आधारित है. ट्रेलर में तापसी एक गेमिंग विशेषज्ञ के किरदार में नजर आ रही हैं और अपने घर की कुछ प्रॉब्लम्स को संभालने की कोशिश कर रही हैं.
ट्रेलर में साफ़ नजर आ रहा है कि तापसी पन्नू किसी मानसिक तनाव से पीड़ित हैं, यह एक ऐसी स्थिति है जहां कई विचार और भावनाएं एक इंसान के दिमाग में उसके जीवन की कोई एक महत्वपूर्ण घटना की बार-बार याद दिलाती हैं. तापसी पन्नू ने अपने इंस्टग्राम ऑफिसियल साइट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें तापसी को काफी गंभीर चोट आई है. फोटो में साफ देखने को मिल रहा है कि तापसी का हाथ काफी जला हुआ है और दोनों पैरों में प्लास्टर भी लगा हुआ है.
जब से तापसी ने इन फोटोज को शेयर किया है तब से ही फोटो पर उनके फैन्स की काफी सारी प्रतिक्रिया देखने को निल रही हैं. फैन्स उन्से पूछ रहे हैं, आखिर उनको ये चोट कैसे आई…लेकिन हम आपको बता देते हैं कि आखिर तापसी को ये भयानक चोटें कैसे लगी. दरअसल, तापसी को ये चोट असल में नहीं लगी हैं, ये उनकी फिल्म गेम ओवर के दौरान की तस्वीरें हैं, जो शूटिंग के दौरना क्लिक की गई थी. जी हां, तापसी के ये चोटें फिल्म का हिस्सा बताया जा रहा है. इस प्रकार की कोई भी जानकारी अभी तक साफ नहीं हो पा आई है कि उनको आखिर ये चोट असली लगी या सिर्फ फिल्म गेम ओवर के लिए तैयार किए हैं.
Also Read: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई सल्लू-कैट की ‘भारत’, फिल्म ने की छप्पर फाड़ कमाई
वैसे तो इन दिनों तापसी पन्नू अपनी आगामी फिल्म ‘सांड की आँख’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं, और साथ ही साथ वो फिल्म गेम ओवर का प्रमोशन भी कर रही हैं. इसी बीच तापसी ने ये फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो की फिल्म की प्रमोशन का एक तरीका है. तो तापसी के तमाम फैन्स के लिए खुशी की बात है कि तापसी एक दम ठीक हैं. ये चोटें फिल्म के सेट की मेकअप आर्टिस्ट द्वारा लगाई हुई हैं. इसके साथ ही बता दें कि इस फिल्म के अलावा तापसी भूमि पेडनेकर के साथ सांड की आंख में भी जल्द ही नजर आने वाली हैं.
Also Read:शर्लिन चोपड़ा का डर्टी वीडियो देखकर फैंस हुए मदहोश, कहा- उफ्फ… ऐसे पोज, रोज-रोज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )