मुंबई: तनुश्री दत्ता की ओर से नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन शोषण के आरोप के बाद लगातार बयानबाजी का दौर जारी है, कुछ लोगों ने जहां तनुश्री दत्ता का खुलकर समर्थन किया है वहीं कुछ लोग तनुश्री दत्ता को झूठा कह रहे हैं लेकिन तनुश्री अपनी बात पर कायम हैं और वो निडर होकर बयान दे रही हैं। तनुश्री ने जहां नाना पाटेकर पर फिल्म के सेट पर यौन शोषण का आरोप लगाया है वहीं दूसरी ओर उन्होंने ये भी कहा है कि पाटेकर ने मनसे के समर्थकों को बुलाकर उन पर हमला करवाया था।
तनुश्री दत्ता ने ISIS से की MNS की तुलना इस बारे में बात करते हुए तनुश्री ने कहा है कि राज ठाकरे की मनसे सिर्फ एक पार्टी नहीं है बल्कि उसकी विचारधारा अलकायदा और आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठन की है, वो हिसंक, विघटनकारी, सांप्रदायिक और असहिष्णु है, कोई भी इस बारे में बता सकता है। मैं उस वक्त तो चुप हो गई थी और डर गई थी लेकिन अब मैं इस मामले में चुप रहने वाली नहीं।
तनुश्री ने कहा कि अब कहा जा रहा है कि मेरी तरफ से ही भीड़ को उकसाया गया और मीडिया से इसको कवरेज देने के लिए बातचीत की गई जबकि यह झूठ है, मैं सभी से निवेदन करूंगी की उस घटना का पुराना वीडियो निकालकर देखें और सच और झूठ का फैसला करें।
Also Read: तनुश्री दत्ता ने अमिताभ बच्चन पर साधा निशाना बोली ऐसी बात, बॉलीवुड में मचने वाला है बवाल
तनुश्री ने लगाया है नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप
मालूम हो कि अभिनेत्री तनुश्री ने साफ शब्दों में नाना पाटेकर पर इल्जाम लगाया है कि आज से 10 साल पहले यानी कि 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना ने न केवल उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था, बल्कि एक मनसे पार्टी के कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनकी कार पर हमला भी करवाया था और उनके और पिता को धमकाया भी था लेकिन उस वक्त किसी ने भी मुझे इंडस्ट्री में सपोर्ट नहीं किया था। जबकि नाना पाटेकर ने इन सारे आरोपों का खंडन करते हुए तनुश्री दत्ता को ही झूठा बोल दिया है।
अभिनेत्री और नाना के इस विवाद पर बॉलीवुड भी दो हिस्सों में बंट गया है, कोई तनुश्री को सपोर्ट कर रहा तो कोई विरोध में है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने जहां इस गंभीर मुद्दे पर सफाई से पल्ला झाड़ लिया है वहीं प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, स्वरा भास्कर, परिणिती चोपड़ा और ऋचा चड्डा जैसे सितारों ने तनुश्री को सपोर्ट करते हुए उन्हें बहादुर बोला है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )