तनुश्री दत्ता ने अमिताभ बच्चन पर साधा निशाना बोली ऐसी बात, बॉलीवुड में मचने वाला है बवाल

तनुश्री दत्ता अपने एक के बाद एक बयानों से बॉलीवुड में तहलका मचा रही हैं। भले ही उन्होंने 10 साल बाद चुप्पी तोड़ हो लेकिन अब वो एक-एक कर सबको कठघरे में ला रही हैं । नाना पाटेकर पर तो उन्होंने यौन शोषण का आरोप लगया ही है, साथ ही उन लोगों को भी लताड़ लगा रही हैं जो नाना पाटेकर के साथ काम कर चुके हैं या जो उनका साथ दे रहे हैं ।

 

हाल ही में फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के ट्रेलर लॉन्च पर अमिताभ बच्चन से तनुश्री और नाना पाटेकर के मामले में राय मांगी गई । तब बिग बी ने ये कहते हुए बात टाल दी कि ना मैं नाना पाटेकर हूं और ना तनुश्री, तो मैं आपके सवाल का जवाब कैसे दे सकता हूं । बिग बी की इस बात का जवाब अब तनुश्री ने दिया है ।

 

Related image

 

Also Read: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद मामले में 10 साल बाद सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

 

तनुश्री ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘बिग बी की बात सुनकर मुझे दुख पहुंचा है । इंडस्ट्री में ऐसे लोग हैं तो समाजिक मुद्दों पर फिल्में करते हैं । लेकिन जब किसी मुद्दे पर बात करनी होती है और गलत चीज के खिलाफ बोलने का मौका मिलता है तो वो ऐसा बयान देते हैं जिसका कोई मतलब नहीं निकलता।’

 

Image result for tanushree and amitabh baccha

 

बता दें कि जब तनु के बारे में आमिर खान से पूछा गयातो उन्होंने कहा था, ‘अगर सच में ऐसा कुछ हुआ है तो इसकी जांच होनी चाहिए । जब ऐसी चीजें सुनने को मिलती हैं तो दुख होता है ।’ इस मुद्दे पर ट्विंकल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर, ऋचा चड्ढा, परिणीति चोपड़ा और फरहान अख्तर जैसे सितारे तनु के समर्थन में उतरे हैं ।

 

Also Read: कर्नाटक रक्षणा वेदिके संगठन ने किया सनी लियोनी की तमिल फिल्म वीरामहादेवी का विरोध, जलाये पोस्टर

 

तनुश्री के आरोपों के बाद नाना पाटेकर का बयान भी आ चुका है । उन्होंने कहा है कि वो तनुश्री को लीगल नोटिस भेजेंगे । फिलहाल वो जैसलमेर में ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग कर रहे हैं । उनका कहना है कि वो 7-8 तारीख को मुंबई लौटेंगे और फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई देंगे ।

 

Image result for tanushree and amitabh baccha

 

वहीं तनुश्री का कहना है, ‘नाना पाटेकर बार-बार लीगल नोटिस भेजने की खोखली धमकियां देकर डराने की कोशिश कर रहे हैं । 10 साल पहले जब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तो उन्होंने कहा था कि मैं उनकी बेटी जैसी हूं । इस बार की कॉन्फ्रेंस में खूब एक्टिंग होने वाली है । उन्हें अच्छी एक्टिंग आती है ।’

 

Also Read: हनी सिंह के गाने ‘उर्वशी’ में शाहिद कपूर ने उड़ाई पूरे शहर की Big Boy Toys कारें

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )