लाखों हिंदुओं के हत्यारे ‘बाबर’ का महिमामंडन!, The Empire को लेकर आक्रोश, यूजर्स Uninstall कर रहे Hotstar

सोशल मीडिया पर किसी फिल्म, शो या वेब सीरीज को लेकर विवाद होना कोई नया नहीं है. तांडव सहित कई ऐसे शो और फ़िल्में हैं जो लोगों के गुस्से की भेंट चढ़ गई. अब एक नई सीरीज को लेकर विवाद शुरू हो गया है. डिज्नी हॉटस्टार प्लस (Diseney Hotstar Plus) पर ‘द एम्पायर’ (The Empire ) नाम की सीरीज दिखाई जा रही है. कहा जा रहा है कि वेब सीरीज में मुसल शासक बाबर का महिमामंडन किया गया है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर वेब सीरीज और हॉटस्टार का बॉयकॉट किया जा रहा है. यूजर्स भड़के हुए हैं. लगातार ओटीटी ऐप को स्‍मार्टफोन से हटाकर उसका स्‍क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं.



‘द एम्पायर’ (The Empire) हॉटस्टार पर रिलीज की गई है, रिलीज के साथ ही यह विवादों में आ गई है. यह सीरीज मुगल शासक बाबर के जीवन पर आधारित है. वहीं खबरों की मानें तो यह सीरीज एलेक्स रदरफोर्ड की नॉवेल ‘एम्पायर ऑफ द मुगल – रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ’ पर आधारित है. सीरीज में एक्टर कुणाल कपूर, डिनो मोरिया, शबाना आजमी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. लोग सीरीज का विरोध इस बात को लेकर कर रहे हैं कि इसमें बाबर को काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है और उनका महिमामंडन किया गया है.



ट्रेलर में कही इस बात से भी है आपत्ति

वेब सीरीज के ट्रेलर में बाबर का किरदार एक जगह कहता है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि जिंदगी कितनी लड़ती है, क्‍योंकि अंत में जीत मौत की होती है और वह 14 साल की उम्र से ही मौत से लड़ रहा है. सीरीज में यह भी दिखाया गया है कि कैसे बाबर ने भारत में लोधी सम्राज्‍य पर हमला किया था. लोगों का कहना है कि सीरीज में बाबर का महिमामंडन किया गया है.


हालांकि, इस मामले में मेकर्स का कहना है कि सीरीज में कुछ भी आपत्त‍िजनक नहीं है, न ही इसमें कुछ ऐसा है जो तनाव पैदा कर सकता है. ऐसे में लोगों का सिर्फ ट्रेलर देखकर यह मान लेना कि सीरीज में ‘बाबर’ को हीरो की तरह दिखाया गया है, गलत है.


Also Read: विवादों में फंसी फरहान अख़्तर की ‘तूफान’, Love Jihad को बढ़ावा देने का आरोप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )