मुंबई : इंडस्ट्री की क्यूट और हॉट एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिज एक्टिंग, डांसिंग और फिटनेस में तो माहिर है ही लेकिन उन्हें कपड़े धोना भी अच्छा लगता है. जैकलीन सुबह सुबह लॉन्डरी में पहुंच गई है. लेकिन यहां भी जैकलीन मस्ती के मूड में नजर आ रही है. आंख मारती और क्यूट स्माइल लिए जैकलीन की ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो काफी क्यूट लग रही है.
Also Read : सारा खान और अंगद हसीजा का बेडरुम सीन हुआ लीक
तो दूसरी तरफ क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट जींस पहने वॉशिंग मशीन के साथ जैकलीन का हॉट पोज देख उनके फैंस का दिन बन गया है. अपनी फोटो के साथ जैकलीन ने लॉन्डरी डे लिखा है. लगता है आज जैकलीन पूरा दिन अपने कपड़े धोने और सुखाने में बिताने वाली है. जैकलीन फिलहाल लंबी छुट्टियों पर हैं और इस वेकेशन को वो फुल मस्ती और अपने दोस्तों और परिवार के साथ बिता रही है.
Also Read : बिकनी में दिखा सारा खान का शरारती अंदाज, फोटो हुई वायरल
इस साल जैकलीन की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी फिल्म ड्राइव इस साल नवंबर में रिलीज होगी. वहीं जैकलीन के हाथ एक और फिल्म लगी है जिसमें वो सोनु के टीटू की स्वीटी से फेमस हुए कार्तिक आयर्न के साथ नजर आएंगी.कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टीके हिंदी रीमेक में दोनों की जोड़ी पहली बार नजर आएगी. रोमांटिक लवस्टोरी में कार्तिक आर्यन और जैकलीन फर्नाडिज की नई जोड़ी देख उनके फैंस के लिए भी एक ट्रीट होगी.
Also Read : पूनम पांडे का रेड हॉट फोटो शूट, कहा – किसी को घायल करने के लिए मेरी @#$ बहुत है
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )