बॉलीवुड: इन दिनों हर जगह एक बेहद दमदार चैलेंज चल रहा है जिसका नाम है बॉटल कैप चैलेंज इस चैलेंज में हर कोई अपने अपने तरीके से बॉटल की कैप खोलने में लगा हुआ है. यहाँ तक की बॉलीवुड के कई बड़े और दिग्गज कलाकार भी इसमें हिस्सा ले चुके हैं. इस चैलेंज की शुरुआत वैसे तो विदेश से हुई है लेकिन अपने देश में इसका क्रेज बहुत बढ़ गया है. बॉलीवुड में इसका आरम्भ अक्षय कुमार ने किया था इसके बाद कई सेलेब्रिटीज़ ने भी इसको फॉलो किया है. ऐसे में भगवान श्री कृष्णा ऐसा करने से कैसे चूक सकते थे, जी हाँ आपने सही सुना भगवान श्री कृष्णा ने भी इस चैलेंज को पूरा किया गुलेल लेकर पहुँच गए सेट पर…. तो आइये आपको दिखाते हैं वीडियो
स्टार भारत का सबसे ज्यादा पसंदीदा टीवी सीरियल शो राधा कृष्णा इन दिनों सिर्फ इस वजह से चर्चा में है, क्योंकि इसमें भगवान् श्री कृष्णा का किरदार निभाने वाले सुमेध वासुदेव मुदगलकर ने इन दिनों एक चैलेंज पूरा किया है जिसे सभी बॉटल कैप चैलेंज ने नाम से देखा जा रहा है. इस चैलेंज को सुमेध ने सिर्फ अपनी गुलेल से ही करके लोगों का दिल जीत लिया है. इस चैलेंज को करने के लिए कई लोगों ने राउंड किक, तलवार, नानचाकू और ना जाने कैसे कैसे तरीके इस्तेमाल किये लेकिन सुमेध ( कृष्णा ) ने इस चैलेंज को अपनी गुलेल से ही कर डाला. लेकिन खास बात यह है कि इस गुलेल में कोई कंकड़ या पत्थर नहीं बल्कि एक फूल से निशाना साधा गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सुमेध ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. सुमेध ने इस चैलेंज को बहुत ही अलग अंदाज में करके हर किसी को हैरत में डाल दिया है. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अभी इस वीडियो को सामने आए 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और इसे तकरीबन 2 लाख लोग देख चुके हैं.
Also Read:छत की बालकनी में नजरें झुकाए नजर आईं पूनम पांडे, दिखा खूबसूरत अंदाज
बता दें कि इन दिनों गोविंदा और सुष्मिता सेन से लेकर सुनील ग्रोवर तक इस चैलेंज को पूरा करके अपनी फिटनेस का प्रूव दे रहे हैं. वहींं हाल ही में भोजपुरी स्टार्स भी अब इस दौड़ में शामिल होते नजर आ रहे हैं.
Also Read: ‘बॉटल कैप चैलेंज’ में अदा शर्मा ने दिखाई अपनी खूबसूरत अदा, हवा में उड़ाया ढ़क्कन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )