बॉलीवुड: हालही में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जबरदस्त फिल्म ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म टाइगर और ऋतिक के साथ-साथ खूबसूरत एक्ट्रेस वाणी कपूर ने भी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था. इन दिनों वाणी कपूर फिर से चर्चा का विषय बनी हुई हैं, लेकिन इसकी वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि वाणी कपूर का बेपरवाह अंदाज है. इस बार वाणी कपूर का एक बहुत ही नेगेटिव रूप सोशल मीडिया पर सबके सामने आया है जिसकी वजह से वाणी कपूर जबरदस्त ट्रोल हो रहीं हैं. दरअसल वाणी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वाणी ने एक बिकिनी पहन रखी है, जिसपर ‘हरे राम’ लिखा हुआ है. इस बिकिनी वाली फोटो को देखकर यूज़र्स ने वाणी कपूर को सोशल मीडिया पर काफी खरीखोटी सुना डाली है.
एक यूज़र्स ने तो यहाँ तक लिख दिया की- ‘कुछ तो शर्म कर लो भगवन राम का नाम लिखे हुए कपड़े पहन रखे हैं. एक अन्य यूज़र ने कमेंट में लिखा- मैंने आज तक किसी भी पिक पर कमेंट नहीं किया, और न ही मैं आपको ट्रोल कर रहा हूँ, लेकिन मैडम प्लीज हमारे धर्म का इस तरह मजाक न बनाएं.
एक यूज़र ने लिखा- राम नाम का रावण का. वहीँ एक और यूज़र ने लिखा- राम नाम तो मत पहनो मैडम अच्छा नहीं।
इसके साथ ही वाणी के एक फॉलोवर ने वाणी के लिहाज की बात बोल दी. वाणी के ट्रोल होने के कुछ घंटों में एक्ट्रेस ने अपनी यह तस्वीर इंस्टाग्राम से डिलीट ही कर दी. हालांकि इस तस्वीर पर काफी सारे अच्छे कमैंट्स भी आये थे लेकिन ज्यादातर गंदे कमैंट्स की वजह से इस फोटो को हटाना पड़ा. इस फोटो पर वाणी ने लिखा था- ‘जीवन को ज्यादा गंभीरता से न लें, जीते जी इससे कोई बाहर नहीं आ पाया है’.
वाणी कपूर ने अपने करिअर की शुरुआत छोटे परदे के शो राजुबेन से की थी. इसके बाद वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ शुद्ध देशी रोमांस में भी नजर आई थीं. इस फिल्म में इनकी एक्टिंग की काफी तारीफ़ हुई थी. बेहतरीन अभिनय के लिए इनको फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इस फिल्म के बाद रणवीर सिंह के साथ ‘बेफिक्रे’ और अब ‘वॉर’ में इनका जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिला था.
Also Read:अक्षय की अगली फिल्म ‘बेल बॉटम’ का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन होगी रिलीज़
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )