बॉलीवुड: इंडस्ट्री के एक्शन किंग एक्टर विद्युत जामवाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कमांडो 3’ का धांसू ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. ‘कमांडो 3’ की फ्रेंचाइज़ी में हर बार विद्युत जामवाल एक नए अंदाज में नजर आते हैं. ‘Commando 3’ का ट्रेलर अभी कुछ घंटे पहले ही रिलीज़ हुआ है, जिसमें एक्शन का भरपूर तड़का दिखाई दे रहा है. बस रिलीज़ के कुछ देर बाद ही इनका ट्रेलर टॉप ट्रेंड में आने लगा है.
इस ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे विद्युत जामवाल ने इसके एक्शन सीन्स के लिए बहुत ज्यादा कड़ी मेहनत की है. अपने फैंस को खुश रखने के लिए विद्युत अपनी फिल्म में एक्शन का भरपूर डोज़ दिए रहते हैं. 2017 में फिल्म ‘कमांडो 2’ की कामयाबी के बाद अब विद्युत जामवाल ‘कमांडो 3’ के साथ दर्शकों को धमाकेदार एक्शन दिखाने वाले हैं.
देखिए यह ट्रेलर…
Also Read: आलिया द्वारा शेयरिंग पूछे जाने पर रणबीर ने किया साफ़ इंकार, Video में दिखी क्यूट केमिस्ट्री!
फिल्म कमांडो की पिछली दो फ्रेन्चाइसी में भी विद्युत जामवाल ने अपना धमाकेदार एक्शन से लोगों का खूब मनोरंजन किया था. पिछली फिल्म ‘कमांडो 2’ में काले धन को लेकर लड़ाई थी तो वहीं इस फिल्म में विद्युत जामवाल अपने फौलादी इरादों के साथ देश पर मरने मिटने को तैयार नजर आ रहे हैं. आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्युत जामवाल, अदा शर्मा के अलावा अंगीर धर, गुलशन देवाइया भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को 29 नवंबर को रिलीज किया जाएगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )