बॉलीवुड : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री ने रिलीज के चार दिन के अंदर ही ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. 31अगस्त को रिलीज हुई फिल्न ने चार दिनों में 42 करोड़ की कमाई कर फिल्म यमला पगला दीवाना की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. सोमवार चौथे दिन फिल्म ने 9 करोड़ 70 लाख की कमाई की, पांचवे दिन फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की. अब फिल्म छठे दिन बुधवार को 8 करोड़ की कमाई कर सकती है. कुल मिलाकर स्त्री 6 दिन के अंदर ही 50 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.
Also Read : Namaste England Poster: हवा में मस्ती करते अर्जुन कपूर-परिणीति चोपड़ा ने किया ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान
#Stree is SENSATIONAL… Has cast a spell at the BO… Day 5 [Tue] – working day – was the true test for #Stree… ROCK-SOLID biz on Day 5 proves it’s not in a mood to slow down… Fri 6.83 cr, Sat 10.87 cr, Sun 14.57 cr, Mon 9.70 cr, Tue 6.37 cr. Total: ₹ 48.34 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 5, 2018
फिल्म की धुआंधार कमाई को देखते हुए प्रोड्यूसर पहले ही फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट कर चुके हैं. इस पार्ट 2 में अब दर्शकों को फिल्म जहां खत्म हुई थी उसके बाद की कहानी के बारें में पता लगेगा. स्त्री के क्लाइमैक्स में मेकर्स फैंस को कंन्फूयज करने में पूरी तरह से कामयाब रहे है. दर्शकों फिल्म के क्लाइमैक्स को देख सोचने पर मजबूर हो गए थे कि आखिर फिल्म में स्त्री है कौन.
Also Read : अपने जमाने के ‘पोस्टर ब्वॉय’ थे रवि शास्त्री, सैफ अली खान की पूर्व पत्नी संग कई हसीनाओं के साथ था अफेयर
Also Read : अपनी हॉट और सेक्सी अदाओं के लिए चर्चित उवर्शी रौतेला ने किया ऐसा काम
कॉमेडी, सस्पेंस से भरी स्त्री की कहानी बॉलीवुड में बनी अब तक की भूतिया फिल्मों से अलग है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे है. राजकुमार और एक्टर पंकज त्रिपाठी का अभिनय भी फैंस को पसंद आ गया है, तो श्रद्धा कपूर और बाकी कलाकारों ने भी फिल्म में और फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )