टीवी क्वीन कही जाने वालीं मशहूर डायरेक्टर, निदेशक एकता कपूर (Ekta Kapoor) को इंदौर की हाई कोर्ट (Indore High Court) से झटका लगा है. उन पर एक वेब सीरीज (XXX Uncensored) में सेना के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री दिखाने का मुकदमा चलेगा. एकता कपूर ने एक वेब सीरीज बनाई थी, जिसमें सेना के संबंध में आपत्तिजनक तथ्य दिखाने का आरोप लगा था. इससे नाराज एक व्यक्ति ने इंदौर के अन्नपूर्णा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.अश्लील वेब सीरीज (Porn web series) चलाने व भारतीय सेना के अपमान को लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी. इस एफआईआर में धार्मिक भावनाएं भड़काने और राष्ट्रीय प्रतीक के अपमान की धाराएं भी लगाई गईं थीं. इंदौर के अन्नापूर्णा पुलिस थाने में एकता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
क्या कहा कोर्ट ने?
मामला दर्ज होने के बाद इसे फिल्म स्टार जीतेंद्र कुमार की बेटी एकता कपूर ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. उनके वकील ने कहा था कि वेब सीरीज में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. जांच और पक्ष सुने बगैर पुलिस ने जबरन मामला दर्ज किया था. इसे निरस्त किया जाना चाहिए. शिकायतकर्ता और पुलिस की ओर से कहा गया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक और अश्लील सामग्री भी बगैर संपादित पेश की जा रही है. इसलिए निर्माता-निदेशकों पर कठोर कार्रवाई जरूरी है.
इसलिए कराई FIR
एफआईआर में कहा गया था कि एकता कपूर निर्माता-निर्देशक हैं. उनकी कंपनी आल्ट बालाजी सोशल मीडिया पर ट्रिपल एक्स वेब सीरीज चलाती है. इस कंपनी की वेब सीरीज में अश्लीलता परोसी जा रही है और सेना का अपमान किया जा रहा है. एक एपीसोड में दिखाया गया कि पुरुष किरदार भारतीय सेना जैसी वर्दी पहने था और एक महिला पात्र उसकी वर्दी फाड़ रही है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एकता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, जिसमें पुलिस ने अश्लीलता परोसने, धार्मिक भावनाएं भड़काने और राष्ट्रीय प्रतीक के अपमान की धाराएं लगाईं थीं.
इसके बाद एकता कपूर ने अपने वकील के जरिये इंदौर हाई कोर्ट में उस FIR को निरस्त करने के लिए एक याचिका लगाई थी. याचिका में खुद को बेकसूर बताया था. साथ ही सभी तथ्यों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर पुलिस को अपनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्रता दी है.
Also Read: XXX विवाद: FIR और विरोध के चलते बैकफुट पर एकता कपूर, हटाया विवादित सीन, माफी भी मांगी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )