विक्रांत मैसी ने ‘राधे मां’ से की यामी गौतम की तुलना, कंगना रनौत बोलीं- ‘लाओ मेरी चप्पल’

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम ने अभी हालही में चोरी छुपे शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया है. इन्होंने पिछले दिनों चार जून को शादी की ख़बरें शेयर कर सबको चौंका दिया था. यामी ने फिल्म उरी के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर की जिससे उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं. यामी और आदित्य इसके बाद फैंस के साथ बॉलीवुड के लोग भी बधाई देने लगे। इस बीच एक्टर विक्रांत मैसी ने यामी की शादी की फोटो पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया जो अब उनको भारी पड़ रहा है. इसी कमेंट की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है.


अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें यामी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिस पर इनके फैंस खूब लाइक और कमैंट्स कर रहे हैं. वहीँ इनकी जमकर तारीफ भी हो रही है. लेकिन इस कमेंट बॉक्स में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने कमेंट में उनकी तुलना ‘राधे मां’ से कर दी. जिसके बाद कंगना रनौत भड़क उठीं.


आपको बता दें कि, एक्टर विक्रांत मेसी यामी की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र.’ लेकिन उनका ये मजाकियां कमेंट कंगना रनौत को थोड़ा भी रास नहीं आया. कंगना ने तुरंत पलटवार करते हुए लिखा कि ‘कहां से निकला ये कॉक्रोच, लाओ मेरी चप्पल…’ कंगना के इस कमेंट पर फैंस तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं.


https://www.instagram.com/p/CPxGNPKF_Bp/?utm_source=ig_embed&ig_rid=000abd3b-6cd9-4b68-b5d6-620634f09249

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक और कमेंट में लिखा कि, हिमाचली दुल्हन खूबसूरत लग रही है. सबसे खूबसूरत और देवी की तरह लग रही है. वहीं बॉलीवुड एक्टर आयुष्यमान खुराना ने लिखा कि जय माता दी वाली फीलिंग आ रही है. इसके साथ ही उन्होंने कमेंट में पूछा कि आप दोनों ज्वाला जी गए थे क्या? आपको बता दें कि यामी ने चार जून को सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उन्होंने फिल्म उरी के निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी कर ली है. जिससे उनके फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा.


Also Read: टीवी की ‘नागिन’ नहीं होंगी Bigg Boss 15 का हिस्सा, सुरभि चंदना ने बताया पूरा किस्सा


Also Read: ‘गंदी बात’ व ‘कामसूत्र’ फेम एक्ट्रेस आभा पॉल, प्रिंटेड साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में लग रहीं कमाल, Photos देख फैंस हुए बेहाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )