OMG: बिना घाघरा ही शूटिंग करने सेट पर पहुँच गईं ये एक्ट्रेस, डायरेक्टर रह गए हैरान

बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री में आये दिन कुछ न कुछ ऐसे वाकया होते रहते हैं, जो काफी मजाकिया होते हैं. इन सभी चीजों से लोगों का दिल भी लगा होता है और एक पॉजिटिव माहौल भी बना रहता है. ऐसा ही हुआ कुछ ‘कसौटी जिंदगी की’ के सेट पर जो कई लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस शो के सेट से भी स्टार्स की लगातार दिलचस्प तस्वीरें और वीडियो सामने आती रहती हैं. अब एक बार फिर से शो के सेट से सीरियल की लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का वीडियो वायरल हो रहा है. यह एक्ट्रेस का बिहाइंड द सीन वीडियो है. इस वीडियो को खुद एरिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.


वायरल हो रही इस वीडियो में एरिका ऊपर साइड पूरा ट्रेडिशनल लुक में तैयार होकर आती हैं, लेकिन दिलचस्प ये हैं कि वो इस दौरान अपनी लहंगे का घाघरा पहनना भूल गईं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एरिका बिना घाघरा पहने जीन्स में ही शूटिंग के लिए सेट पर पहुंच गईं. ऐसे में सेट पर मौजूद लोग एरिका को याद दिलाते हैं कि उन्होंने घाघरा तो पहना ही नहीं. सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के बाद एरिका का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


https://www.instagram.com/p/B5RsBKhlgQ-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

https://www.instagram.com/p/Bx2PTlOnriA/

https://www.instagram.com/p/B0Nwag5i4S5/

https://www.instagram.com/p/B0Tj7XXChBO/

Also Read: श्वेता तिवारी जैसी ही खूबसूरत और हॉट हैं उनकी बेटी पलक, फोटो में देखें उनका बोल्ड अंदाज


वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस एरिका ने लिखा – ‘इस बार निर्देशक का निर्देश’. इस वीडियो फैंस अलग-अगल तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस को फनी बता रहे हैं, तो कई फैंस ने लिखा – मैं हंसते-हंसते मर जाउंगी. वहीं एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के पोस्ट पर टीवी एक्टर अभिषेक कपूर ने कमेंट किया है.


Also Read: क्या हुआ जब अपनी क्रश आलिया भट्ट की तरह दिखने लगे यूट्यूबर भुवन बाम, मजेदार मीम्स हुए वायरल


Also Read: मिया खलीफा ने शेयर की व्हाइट बिकिनी हॉट फोटो, फैंस बोले- Stunning


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )