उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जनपद में कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवाने के बहाने नसबंदी (Vasectomy) कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां स्वास्थ्य विभाग की आशा बहू ने कुछ रुपए के लालच में आकर एक मूक-बधिर युवक की नसबंदी करा दी। मामला सामने आने के बाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, जांच के बाद जो भी मामला निकल कर सामने आएगा, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला एटा जिले के अवागढ़ ब्लॉक के गांव बिशनपुर का है। यहां एक मूक-बधिर युवक को कोरोना वैक्सीन लगवाने के बहाने अस्पताल लाकर आशा बहू ने उसकी नसबंदी करा दी। यही नहीं, युवक को गंभीर हालत में उसके घर छोड़कर आशा बहू फरार हो गई। युवक की हालत गंभीर होता देख परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवक के भाई ने आशा बहू के खिलाफ कोतवाली अवागढ़ में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित के भाई अशोक ने अपनी तहरीर में कहा कि आशा उसके घर आई थी और कोरोना की वैक्सीन लगवाने की बात बोलकर मेरे मूक-बधिर भाई को अस्पताल भेजने की बात कही। इसके बाद अपने साथ भाई को ले जाकर वैक्सीन लगवाने की जगह उसकी नसबंदी करा दी है।
पीड़ित के भाई अशोक ने बताया कि ने उसके भाई की हालत ठीक नहीं थी, ऐसे में उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां से भाई को आगरा रेफर कर दिया गया। पीड़ित युवक के भाई की मानें तो जब मामले की शिकायत पुलिस से की गई तो आरोपी आशा ने उन्हें 20,000 रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश त्रिपाठी ने बताया कि आशा द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाने बहाने नसबंदी कराने का मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है, जांच के बाद जो भी मामला निकल कर सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )