उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में योगी सरकार और पुलिस को बदनाम करने की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, जो दारोगा (Fake Sub Inspector) की वर्दी पहनकर बेकसूर लोगों की पिटाई करता था। पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद की है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, रविवार को कोतवाली नगर क्षेत्र में ठंडी सड़क पर पुलिस की वर्दी में एक नकली दारोगा बाइक के कागज चेक कर रहा था। इस दौरान उसने कागज दिखाने वाले युवक की बेल्ट से पिटाई करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की तो पता चला कि पुलिस की वर्दी पहनने वाला दारोगा फर्जी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अलीगढ़ मंडल के डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि ये पुलिस का सब इंस्पेक्टर नहीं नकली पुलिस वाला है। आरोपी का नाम विवेक यादव है, जो अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र का रहने वाला है। डीआईजी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस विभाग और प्रदेश सरकार की छवि खराब करने के लिए ऐसा किया है। उन्होंने बताया कि इसके पीछे अलीगढ़ में ही तैनात एक दारोगा का हाथ है। उसने ही आरोपी की वर्दी खुर्शीद टेलर रशद गंज अलीगढ़ से सिलवाकर दिलाया और उसे ट्रेनिंग भी दी।
डीआईजी दीपक कुमार के अनुसार, पुलिस और सरकार को बदनाम करवाने के लिए सोची समझी साजिश के तहत के ऐसा करवाया गया। पुलिस ने उस दरोगा को भी अरेस्ट किया है। डीआईजी ने बताया कि इस पूरी घटनाक्रम के पीछे जो भी लोग होंगे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि आगे से पुलिस का पीएनो नंबर दिखाकर ही कोई पुलिस की वर्दी टेलर से सिलवा सके।
Also read: UP Police को बदनाम करने की हो रही साजिश!, CM योगी बोले- करो कठोर कार्रवाई
गिरफ्तार फर्जी दारोगा विवेक यादव ने कबूल किया है कि उसे अलीगढ़ डायल 112 पर तैनात दारोगा ब्रजेश कुमार यादव निवासी किलवारा थाना मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद और थाना मिरहची क्षेत्र के गांव नगला प्रेमी निवासी रिश्तेदार सुंदर यादव व शुभम यादव ने फर्जी दारोगा बनने की सलाह दी थी। इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने ब्रजेश की तलाश शुरू कर दी, उसका लोकेशन जैथरा कस्बा में मिला, जहां उसका परिवार रहता है। पुलिस ने दविश देकर मंगलवार को उसे जैथरा स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद पुलिस की एक टीम नगला प्रेमी भी भेजी गई, मगर सुंदर व शुभम नहीं मिले। दोनों की तलाश की जा रही है। एसएसपी एटा उदयशंकर सिंह ने बताया कि फर्जी दारोगा की मदद करने वाले अलीगढ़ में डायल 112 पर तैनात दारोगा को शहर कोतवाली पुलिस ने जैथरा से गिरफ्तार किया है, जहां वह किराए के मकान में रह रहा था। यह गंभीर प्रकरण है, इस मामले में जो भी आरोपित हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )