इटावा (Etawah) में चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इतिहास और पौराणिक कथाओं से यह स्पष्ट है कि तानाशाही ज्यादा समय तक टिक नहीं सकती। अखिलेश ने रामायण और महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा कि रावण, कंस और दुर्योधन जैसे तानाशाह ज्यादा समय तक सत्ता में नहीं रह पाए, और यही बात आज के समय में भी लागू होती है।
चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज में कार्यक्रम
चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज, हैवरा में नेताजी की प्रतिमा के अनावरण और कवि सम्मेलन में अखिलेश ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार को लगता है कि उनकी सत्ता हमेशा चलेगी, लेकिन जनता सब देख और समझ रही है। उन्होंने कहा, ‘अभी तो लोकसभा में हिसाब हुआ है। विधानसभा चुनाव में परिणाम ऐसा आएगा कि उन्हें समझ ही नहीं आएगा।’
VIDEO | "Those in power have been dictators. We have known this since ages. Even in Ramayana, Ravan was a dictator. In Mahabharata too, Kans and Duryodhan were kings, they were dictators. We have read this in Ramayana and Mahabharata that a dictator cannot remain in power for… pic.twitter.com/jHLNn1idvB
— Press Trust of India (@PTI_News) December 23, 2024
भाजपा पर आरोप
अखिलेश ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वह एक ऐसी ताकत से लड़ रहे हैं जिसके पास सभी संसाधन हैं। भाजपा किसी भी घटना को अपने पक्ष में मोड़ने के लिए किसी का भी सहयोग ले सकती है। हाल की एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सम्मान में सभी दल के सांसद एकजुट होकर गृहमंत्री से माफी मांगने की मांग कर रहे थे, लेकिन भाजपा ने इस घटना को अपने तरीके से घुमा दिया।
फर्रुखाबाद सांसद पर तंज
फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि वह ‘सर्टिफिकेट वाले सांसद’ हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अगर उन्हें इलाज की जरूरत हो तो ऐसे लोग जो सांसद नहीं बन पाए, लेकिन अच्छे डॉक्टर हैं, से मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
तानाशाही का अंत निश्चित
अखिलेश ने अपने संबोधन में कहा कि सत्ता में बैठे लोग जनता के साथ जो कर रहे हैं, उसका जवाब उन्हें आगामी चुनाव में मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पास ताकत और समर्थन है, लेकिन तानाशाही का अंत हमेशा निश्चित होता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )